scriptपासपोर्ट सेवा केन्द्र की वेबसाइट फर्जी निकली | Website of Passport Seva Kendra turned out to be fake | Patrika News
कोलकाता

पासपोर्ट सेवा केन्द्र की वेबसाइट फर्जी निकली

पासपोर्ट सेवा केन्द्र की वेबसाइट फर्जी निकली

कोलकाताDec 21, 2019 / 10:56 pm

Nirmal Mishra

kolkata

पासपोर्ट सेवा केन्द्र की वेबसाइट फर्जी निकली,पासपोर्ट सेवा केन्द्र की वेबसाइट फर्जी निकली

पासपोर्ट सेवा केन्द्र की वेबसाइट फर्जी निकली

– छात्रा को संदेह हुआ

– 12 वीं की छात्रा ने साइबर थाने में की शिकायत
हावड़ा

केन्द्र सरकार के पासपोर्ट सेवा केन्द्र के नाम पर फर्जी वेबसाइट का मामला सामने आया गया। बेंटरा थाना क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। 12 वीं की छात्रा एस मित्र ने बताया कि उससे 2,492 रुपए मांगे गए। इससे उसे संदेह हुआ। उसने उक्त वेबसाइट पर अपना पासपोर्ट नवीनीकरण करने के लिए सभी दस्तावेज दिए थे। पासपोर्ट सेवा केन्द्र से उसे यह कहा गया कि जल्द ही आप से संपर्क किया जाएगा। उसके बाद छात्रा को संदेह हुआ उसने बैंक से होने वाली आर्थिक लेनदेन को तुरंत रोक दिया। उसने इस संबंध में हावड़ा सिटी पुलिस के साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जांच करने के बाद पता चला कि पासपोर्ट सेवा केन्द्र की वेबसाइट फर्जी है।हावड़ा सिटी पुलिस की टीम इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Hindi News / Kolkata / पासपोर्ट सेवा केन्द्र की वेबसाइट फर्जी निकली

ट्रेंडिंग वीडियो