पार्षद बासवी दत्ता ने बताया कि निगम के तीन पम्प में से दो पम्प अचानक बिगड़ गए, जिसके कारण परेशानी हुई है। मंगलवार को एक पम्प को ठीक कर लिया है। बुधवार को एक और पम्प को ठीक करने का काम चल रहा है। गुरुवार से पानी की आपूर्ति सामान्य होगी।
निगम की ओर से पानी की टंकी की व्यवस्था की गई है
कोलकाता•Jan 18, 2019 / 03:53 pm•
Vanita Jharkhandi
विधाननगर में 3 दिनों से पानी के लिए हाहाकार
– बागुइआटी थाना इलाके के अश्वनीनगर सात नम्बर, पोड़ा कॉलोनी, नजरूल पार्क इलाके के लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
विधाननगर. विधाननगर के वार्ड नम्बर 18 में गत तीन दिनों से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। गत शनिवार से पानी की सप्लाई बंद होने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। निगम की ओर से पानी की टंकी की व्यवस्था की गई है पर वह टंकी मुख्य मार्ग पर ही जल बांट रही है। घर तक पानी लाने में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ं मुख्य रूप से बागुइआटी थाना इलाके के अश्वनीनगर सात नम्बर, पोड़ा कॉलोनी, नजरूल पार्क इलाके के लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद बासवी दत्ता ने बताया कि निगम के तीन पम्प में से दो पम्प अचानक बिगड़ गए, जिसके कारण परेशानी हुई है। मंगलवार को एक पम्प को ठीक कर लिया है। बुधवार को एक और पम्प को ठीक करने का काम चल रहा है। गुरुवार से पानी की आपूर्ति सामान्य होगी।
Hindi News / Kolkata / विधाननगर में 3 दिनों से पानी के लिए हाहाकार