5 आरोपियों को 17 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया: थाने में घुस कर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम रानाजय हलदार, टुलाई और आकाश बोस है। इसके पहले पुलिस ने मंगलावर को पुतुल नस्कर (55) और पूर्णिमा दास को गिरफ्तार किया था। इन पांचो आरोपियों को बुधवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को 17 अगस्त तक पुलिस हिसासत में भेज दिया गया। इस मामले में अब तक 7 जने को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। उधर कोलकाता पुलिस ने एफआईआर कॉपी में धारा 332 जोडऩे के लिए कोर्ट में आवेदन किया है। मालूम हो कि रविवार देर रात, जब सदर्न एवेन्यू में मेनका सिनेमा के पास रहने वाले लोगों ने टॉलीगंज थाने में फोनकर कुछ अज्ञात युवाकों के खुलेआम शराब पीने और वहां हंगामा करने की सूचना दी थी, तब दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। वे मामले के बारे में जानने की कोशिश कर रहे थे। इतने में नशे में धूत युवक पुलिसकर्मियों को अपशब्द बोलने लगे। पुलिसकर्मियों ने थाने में फोनकर युवकों को थाने में ले जाने के लिए गाड़ी भेजने को कहा। पुलिस वैन में बिठाते समय तीन में से 1 युवक वहां से फरार हो गया। दो जने को पुलिस थाने में लेकर पहुंची। इतने में रात करीब 11.30 बजे के करीब 40 से 50 लोग थाने में पहुंचे और वहां पर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगे। यही नहीं थाने में तोडफ़ोड़ भी की गई।