scriptचन्दन उत्सव के रंग में रंगा गौड़ीय मठ | Rangala Gaudiya Matha in the color of moon festival | Patrika News
कोलकाता

चन्दन उत्सव के रंग में रंगा गौड़ीय मठ

– मायापुर में भी मनाया जा रहा है चन्दन उत्सव

कोलकाताApr 23, 2018 / 08:32 pm

Vanita Jharkhandi

kolkata west bengal
कोलकाता . अक्षय तृतीया से शुरू हुआ चन्दन उत्सव 21 दिनों तक चलेगा। गौड़ीय सम्प्रदाय की ओर से यह उत्सव मनाया जा रहा है। प्रवचन, कथा, कीर्तन और श्रृंगार के अलावा चंदन लेप के मनोरम दृश्य को देखने के लिए रोजाना लोग आ रहे हैं। यह उत्सव गौड़ीय सम्प्रदाय के साथ ही पूरे विश्व में मनाया जा रहा है।
बागबाजार गौड़ीय मठ में भव्य आयोजन

गौड़ीय मिशन, बागबाजार, कोलकाता के तत्वावधान में 18 अप्रेल से श्रीकृष्ण का भव्यचन्दन श्रृंगार महोत्सव आरम्भ हुआ जो 8 मई तक भक्ति भाव से मनाया जाएगा। भगवान के श्रृंगार, कथा व आरती में राज्य भर से लोग आकर हिस्सा ले रहे हैं। मंदिर की ओर से गौड़ीय मिशन ग्रन्थ में दी गई जानकारी के अनुसार शाम 6 से रात 9 बजे तक भक्त इस भव्य श्रृंगार का दर्शन कर सकते हंै। हर शाम श्रीमद भागवत कथा, हरिनाम संकीर्तन एवं मंदिर परिक्रमा के साथ ही रात को महानृत्य के बाद महाआरती होगी। रात को चन्दन यात्रा महात्म कथा का आयोजन किया गया है। गौड़ीय मिशन के आचार्य एवं सभापति श्रीमद भक्ति सुहृदय परिब्राजक महाराज व सेवा सचिव भक्तिसुन्दर संन्यासी महाराज ने बताया कि सत्ययुग में भगवान श्रीजगन्नाथजी ने पुरी के महाराज इन्द्रद्युम्न को अक्षय तृतीया से उनके श्रीअंगों में चन्दन लेपन करने का आदेश दिया था। तभी से चन्दन यात्रा महोत्सव आरम्भ हुआ।
kolkata west bengal

मायापुर इस्कॉन मंदिर

गर्मी को ध्यान में रखते हुए भगवान को चन्दन का लेप लगाकर शीतलता प्रदान करने में भक्तगण जुटे हैं। इस्कॉन मंदिर में भारत के ही नहीं अमरीका, चीन, रूस, ब्राजील, ब्रिटेन समेत अन्य देशो से भक्तगण आकर चन्दन घिस रहे हैं ताकि उसका लेप अपने आराध्य को लगा सकें। वैदिक कैलेंडर के मुताबिक, चंदन यात्रा उत्सव अक्षय तृतीया के शुभ दिन से मनाया जाता है। लोग इस दिन को बहुत पवित्र मानते हैं। यह दिन इतना शुभ होता है कि प्रथा अनुसार इसी दिन से पुरी एवं मायापुर में जगन्नाथ रथ यात्रा का प्रारम्भिक कार्य शुरू हो जाता है। शाम को उत्सव विग्रह को भक्त की टोली पालकी में बैठाकर खूब नृत्य, कीर्तन करते हुए चंद्रादया मंदिर की परिक्रमा करते हुए प्रभुपद समाधी के सामने तालाब में फूलों से सुसज्जित विशाल नौका में श्री श्री राधा माधव को विहार कराया जाता है। इस्कान मायापुर के मीडिया प्रवक्ता सुब्रतो दास के अनुसार इस उत्सव में कार्यवाहक न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य अपने परिवार सहित भाग लेने 21 अप्रेल को पहुंचे थे।

मिन्टो पार्क, इस्कॉन मंदिर

मिंटो पार्क के इस्कॉन मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तगण आ रहे हैं तथा चन्दन घिसने का काम कर रहे हैं। यह चन्दन का लेप दूसरे दिन सुबह भगवान के विग्रह को लगाया जाता है। मिंटू पार्क स्थित इस्कॉन मंदिर में भी उत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर के जनरल मैनेजर व स्पोकपर्सन राधारमण दास ने बताया कि भक्तों के लिए चन्दन घीसने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। वहां से चन्दन को लेकर भगवान की पूजा की जा रही है। रोजाना सुबह-शाम को भजन-कीर्तन के साथ ही गीता व भागवत कथा का पाठ भी कराया जा रहा है।

Hindi News / Kolkata / चन्दन उत्सव के रंग में रंगा गौड़ीय मठ

ट्रेंडिंग वीडियो