मंदिर के पुजारी धीरेन्द्र पात्र व गणेश ठाकुर ने बताया कि मंदिर का पट रविवार की रात एक बजे ही खोल दिया गया। रात से ही भक्तों का तांता लगा रहा। शाम सात बजे श्रृंगार किया गया। रात १० बजे विशेष पूजा की गई। पूजा के दौरान मंदिर में ढोल बजाए गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल व स्वयंसेवक महेश ठाकुर की अगुवाई में सक्रिय रहे।
श्रीश्री तारा वष्णों देवी मंदिर के पुजारी ललन ठाकुर ने बताया कि मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त आए। नीमतल्ला स्थित श्रीश्री आनंदमयी काली मंदिर, आदि नाथ भूतनाथ मंदिर, श्यामबाबा मंदिर, गणेश मंदिर, राजाकटरा के मंदिर में भी शिवभक्तों ने पूजा अर्चना की। जकरिया स्ट्रीट के जम्बेश्वर महादेव के मंदिर, महात्मा गांंधी रोड स्थित श्री श्री तालाब बाड़ी शिव मंदिर में भी दर्शन के लिए तांता लगा रहा। इसके अलावा किंडर लेन में प्राचीन शिव मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, हावड़ा के नया मंदिर पंचमुखी शिव की मूर्ति व भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। इसके अलावा गोलाबाड़ी के समीप शिव मंदिर, पगला भक्त मंडल के शिव मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी।