्र
होती है मनोकामना पूर्ण वृहत्तर कोलकाता में हुगली नदी के तट पर नीमतल्ला घाट शमशान भूमि पर बाबा भूतनाथ का प्राचिन मंदिर करीब ३०० साल पुरान है। मान्यता है कि मंदिर में साक्षात भगवान शिव विराजमान हैं। बाबा के दरवार में जो भक्त सच्चे मन से आता है उस भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है।
चिता भस्म से होता है बाब का श्रृंगार बाबा भूतनाथ की पूजा विधान का तरीका बेहद अनोखा है। उज्जैन महाकाल मंदिर के जैसे ही बाबा भूतनाथ का दिन में दो बार चिता भस्म से श्रृंगार किया जाता है। बाबा को जल चढ़ाने से भक्त को विशेष फल मिलता है। यहां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु गंगाजल, पुष्प, धतुरा, दूध, दही और शहद से बाबा का अभिषेक करते हंै।
फूलों से की गई सजावट भूतनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया है।मंदिर के भीतर शिव-पार्वती की झांकी बनाई गई है। यहां पर देवाधिदेव महादेव के अलावा माता पार्वती, गणेश, बजरंगबली व नंदी महाराज मौजूद हैं। ब्रम्हलीन प्रधान पुजारी महिपाल ठाकुर की प्रतिमा की भी सजावट की गई है।