पश्चिम बंगाल के बांसद्रोणी में बवाल जारी है। रातभर धरना के बाद पुलिस ने पूर्व भाजपा सांसद रूपा गांगुली को गिरफ्तार कर लिया। उनके बांसद्रोणी थाने से लालबाजार ले जाया गया। इस बीच बांसद्रोनी में छात्र की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया है। तत्काल सडक़ मरम्मत की पहल शुरू की गई है। बांसद्रोणी के दिनेशनगर इलाके में कोचिंग सेंटर जा रहे नौवीं कक्षा के छात्र सौम्य शील (15) को जेसीबी ने बुधवार सुबह टक्कर मार दी। मौके पर ही छात्र की मौत हो गई। इससे नाराज लोगों ने जेसीबी, पे लोडर समेत अन्य वाहनों में तोडफ़ोड़ की।
कोलकाता•Oct 03, 2024 / 04:04 pm•
Rabindra Rai
पश्चिम बंगाल के बांसद्रोणी में बवाल जारी, रातभर धरना, भाजपा नेता रूपा गांगुली गिरफ्तार
Hindi News / Kolkata / पश्चिम बंगाल के बांसद्रोणी में बवाल जारी, रातभर धरना, भाजपा नेता रूपा गांगुली गिरफ्तार