‘मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की नहीं हो सकती’
खरगोन के काजीपुरा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब इलाके में रहने वाली तलाकशुदा रोशनी की उसके ही पति सलीम ने हत्या कर दी। रोशनी को गला घोंटकर मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी सलीम पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर करते हुए पुलिसकर्मियों को रोशनी की हत्या के बारे में बताया। उसने कहा कि वो मेरी नहीं हो सकती तो किसी की नहीं हो सकती है। आरोपी की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
5 साल पहले हुई थी शादी करीब 4 साल पहले तलाक
मृतका रोशनी के माता-पिता ने बताया कि रोशनी और सलीम की शादी करीब 5 साल पहले हुई थी। लेकिन सलीम की शराब की लत और रोजाना की जाने वाली मारपीट से तंग आकर रोशनी एक साल बाद ही उससे अलग हो गई थी और तलाक ले लिया था। रोशनी अलग रहकर छोटे-मोटे काम कर अपना जीवन चला रही थी लेकिन सलीम उसे लगातार परेशान करता था। 26 जनवरी को भी सलीम ने रोशनी पर चाकू से हमला किया था और भाग गया था। अब सलीम ने बेटी रोशनी की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।