न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर पुलिस फिर से आरोपियों के पते पर पहुंचकर उन्हें तलाशने का प्रयास कर रही है। एसपी ने बताया कि आरोपियाें के सरेंडर नहीं करने पर संपत्ति कुर्की की कार्रवाई करेंगे।
उल्लेखनीय है कि निमरानी में 11 नवंबर को खरगोन और कसरावद के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बालाजी बायो डीजल पर दबिश देकर सर्चिंग की थी। तीन स्थानों पर कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकली बायोडीजल व गोडाउन से पीडीएस का गेहूं सहित यूरिया बरामद हुआ था। इसके आधार पर पंप संचालक रौनक पिता मधुसूदन गर्ग निवासी निमरानी सहित सहयोगी महेश पिता रामस्वरूप अग्रवाल, मातादिन अग्रवाल, पलाश पिता महेश अग्रवाल दोनों निवासी संवाद नगर इंदौर, आरती महेश अग्रवाल व गुजरात के कारोबारी घनश्याम पिता नाधुमा निवासी आशापुरी नगर राजकोट गुजरात के खिलाफ बलकवाड़ा थाने पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई
संपत्ति कुुर्क करेंगे
एसपी धर्मवीर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जिला न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार तलाश कर रही है। जरुरत पड़ी तो आरोपियाें की प्रापर्टी कुर्क की जाएगी।