scriptनकली डीजल बेचने पर पंप और गोदाम तोड़े, पंप मालिक सहित आधा दर्जन लोग भागे | The property of the accused of fake biodiesel will be attached | Patrika News
खरगोन

नकली डीजल बेचने पर पंप और गोदाम तोड़े, पंप मालिक सहित आधा दर्जन लोग भागे

गिरफ्तारी के डर से फरार डीजल माफिया, संपत्ति पर चस्पा किया नोटिस, निमरानी में अवैध बायोडीजल बेचने का मामला

खरगोनDec 31, 2022 / 02:37 pm

deepak deewan

diesel_pump.png

गिरफ्तारी के डर से फरार डीजल माफिया

खरगोन. औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में अवैध और नकली बायोडीजल बेचने के मामले में प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में डीजल पंप सहित दो गोदामों को तोड़ दिया गया था। वहीं पंप संचालन सहित इस कारोबार से जुड़े छह लोगों के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियाें की तलाश में है लेकिन ढूंढ नहीं पाई। अब फरार डीजल माफिया पर दबाव डालने उनकी संपत्ति पर नोटिस चस्पा किया है.

न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी होने पर पुलिस फिर से आरोपियों के पते पर पहुंचकर उन्हें तलाशने का प्रयास कर रही है। एसपी ने बताया कि आरोपियाें के सरेंडर नहीं करने पर संपत्ति कुर्की की कार्रवाई करेंगे।

उल्लेखनीय है कि निमरानी में 11 नवंबर को खरगोन और कसरावद के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बालाजी बायो डीजल पर दबिश देकर सर्चिंग की थी। तीन स्थानों पर कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकली बायोडीजल व गोडाउन से पीडीएस का गेहूं सहित यूरिया बरामद हुआ था। इसके आधार पर पंप संचालक रौनक पिता मधुसूदन गर्ग निवासी निमरानी सहित सहयोगी महेश पिता रामस्वरूप अग्रवाल, मातादिन अग्रवाल, पलाश पिता महेश अग्रवाल दोनों निवासी संवाद नगर इंदौर, आरती महेश अग्रवाल व गुजरात के कारोबारी घनश्याम पिता नाधुमा निवासी आशापुरी नगर राजकोट गुजरात के खिलाफ बलकवाड़ा थाने पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई

संपत्ति कुुर्क करेंगे
एसपी धर्मवीर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जिला न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार तलाश कर रही है। जरुरत पड़ी तो आरोपियाें की प्रापर्टी कुर्क की जाएगी।

Hindi News / Khargone / नकली डीजल बेचने पर पंप और गोदाम तोड़े, पंप मालिक सहित आधा दर्जन लोग भागे

ट्रेंडिंग वीडियो