script250 लाड़ली बहनों को नहीं मिल रहे रुपए, क्या शुरू होगा तीसरा चरण ! | Ladli Behna Yojana:250 Ladli sisters are not getting money | Patrika News
खरगोन

250 लाड़ली बहनों को नहीं मिल रहे रुपए, क्या शुरू होगा तीसरा चरण !

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना से जो महिलाएं वंचित रह गई है वह तीसरा चरण शुरु करने की मांग कर रही हैं।

खरगोनDec 18, 2024 / 05:02 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सहित जिले में लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को नियमित रूप से शासन स्तर पर 1250 रुपए मिल रहे हैं। ऐसे में इस योजना से जो महिलाएं वंचित रह गई है वह भी इस योजना का लाभ पाने के लिये तीसरा चरण शुरु करने की मांग कर रही है। बीते दिन जिले के ग्राम टोकसर से बड़ी संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां कलेक्टर के नाम मांगपत्र में पंचायतकर्मियों की लापरवाही से योजना से वंचित रहने का आरोप लगाते हुए उन्हें भी लाभ दिलाए जाने की मांग की।
रचना, सुनीता, नर्मदा, ममताबाई आदि ने बताया कि गांव में योजना के संबंध में कोई प्रचार-प्रसार नहीं हुआ। इतना ही नहीं समय पर या नियमित पंचायत भी नहीं खुलती। जिससे गांव की करीब 250 महिलाएं योजना में आवेदन करने से वंचित रही गई है। केवल चुनिंदा महिलाओं को योजना का लाभ मिल रहा है। हमारी मांग है कि हमें भी योजना का लाभ दिया जाय एवं तीसरा चरण शुरु होने पर पंचायत को जिमेदारी न देते हुए गांव में शिविर लगाकर आवेदन लिए जाएं।
ये भी पढ़ें: लाड़ली बहनों के बाद गर्भवती महिलाओं को रोज मिलेंगे 100 रुपए


जनसुनवाई में 67 आवेदकों ने दिए आवेदन

जनसुनवाई में 67 आवेदकों ने आवेदन दिए। संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रे एवं हेमलता सोलंकी ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। महेश्वर तहसील के ग्राम खराड़ी निवासी कैलाश शाहनी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आया था। उनका कहना है कि 12 वर्षों से कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं। ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में 44 नवंबर पर नाम दर्ज है, लेकिन आवास का लाभ नहीं मिल रहा है।
गोगांवा तहसील के ठिबगांव निवासी आयशा मंसुरी अपने पति अनिस मंसुरी की मृत्यु होने पर शासन की संबल योजना के तहत राशि नहीं मिलने की मांग लेकर आई। जितेन्द्र पिता राधेश्याम सोलंकी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दामखेड़ा कॉलोनी में आवंटित तीसरी मंजिल से दूसरी मंजिल पर करने की मांग लेकर आये थे। जितेन्द्र का कहना है कि पुत्री को केंसर होने के कारण तीसरी मंजिल पर आने जाने में समस्या होती है।

Hindi News / Khargone / 250 लाड़ली बहनों को नहीं मिल रहे रुपए, क्या शुरू होगा तीसरा चरण !

ट्रेंडिंग वीडियो