नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर खरगोन जिले से 41 किलोमीटर दूर कसरावद में स्थित है। इस मंदिर का निर्माण 500 साल से ज्यादा पुराना है। नीलकंठेश्वर मंदिर को काले पत्थरों से बनाया गया है। मंदिर के गर्भगृह के मेन गेट पर गणेश जी विराजमान हैं।गर्भगृह के अंदर शिवलिंग में साक्षात शिवजी विराजित हैं। वहीं शिवलिंग के ठीक आगे नंदी बाबा विराजमान हैं। गर्भगृह में शिवलिंग के पीछे माता पार्वती,भगवान विष्णु,गणेश भगवान,माता लक्ष्मी और काल भैरव सहित अन्य मूर्तियां मौजूद हैं। मंदिर के पास पीपल के पेड़ के नीचे देवियों की मूर्तियां हैं।
मंदिर को काला डेरा के नाम से जाना जाता है।एमपी के अलग-अलग जिलों से यहां दर्शन करने आते हैं। यहां ऐसी मान्यता है कि मात्र शिवजी को जल चढ़ाने से ही सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। महाशिवरात्रि के दिन इस मंदिर में रात को भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है। यहां पूरी रात भजन और कीर्तन चलता है।