सिर्फ आठ घंटे मिल रही बिजली 24 घंटे में सिर्फ आठ घंटे बिजली मिलती है। सड़क, नाली व पेयजल की सुविध भी नहीं है। ग्राम पंचायत मांगरुल, नगर पालिका व कलेक्टर कार्यालय में भी शिकायत की। परंतु सुविधाएं नहीं मिली। -अकलीम खान, रहवासी आशियाना कॉलोनी, खरगोन
बारिश में बढ़ती है मुसीबत मांगरुल ग्राम पंचायत में टैक्स जमा करने के बावजूद सुविधाएं नहीं मिल रही है। बारिश के दिनों में कॉलोनी में कीचड़ जमा हो जाता है। रास्ते पर चलना भी मुश्किल होता है। सुविधाएं नहीं मिल रही है। -रुक्मणिबाई, रहवासी, अाशियाना कॉलोनी, खरगोन
न शहर के हुए न गांव के शहर में रहने के लिए घर बनाया था। परंतु सुविधाएं नहीं मिल रही है। ऐसा लग रहा है ना शहर के हो सके न गांव के हो पा रहे हैं। शिकायत के बावजूद अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। -आकाश शर्मा, रहवासी, आशियाना कॉलाेनी, खरगोन
बच्चों को नहीं हो रही पढ़ाई दिन व रात में अलग-अलग आठ घंटे ही बिजली मिलती है। बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है। मजबूरी में मोमबत्ती जलाकर खाना बनाना पड़ता है। सड़क व नाली नहीं होने से परेशानी होती है। -सइदा बी, रहवासी, आशियाना कॉलोनी, खरगोन
चल रही है प्रक्रिया शहर की कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए सर्वे कार्य किया जा रहा है। आशियाना कॉलोनी की जानकारी ली जा रही है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। -पल्लवी पाल, सहायक यंत्री, नगर पालिका, खरगोन