8-10 महिलाओं से रिश्ता जोड़ चुकी है 24 साल की लेस्बियन भाभी, करीब एक साल पहले हुई थी शादी…
खरगोन•Mar 31, 2024 / 09:12 pm•
Shailendra Sharma
,,
खरगोन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ये मामला एक लेस्बियन भाभी का है जिसका दिल अपनी ही ननद पर आ गया। शादी के एक साल बाद ही लेस्बियन भाभी नाबालिग ननद को झांसा देकर घर से भगा ले गई और अब जब पुलिस के हत्थे चढ़ी तो चौंका देने वाली बातें सामने आई है। 24 साल की लेस्बियन भाभी के 8-10 महिलाओं के साथ संबंध बनाए जाने की बात सामने आई है। पुलिस ने लेस्बियन भाभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि ओंकारेश्वर इलाके की रहने वाली 24 साल की महिला की शादी करीब एक साल पहले उमरखली के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही महिला अपनी 16 साल की नाबालिग ननद पर डोरे डालती थी। बीते दिनों वो ननद को बहला फुसलाकर अपने साथ घर से भगा कर ले गई। परिजन ने महिला की गुमशुदगी व नाबालिग के अपहरण की शिकायत 27 फरवरी को पुलिस में दर्ज कराई थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी ।
Hindi News / Khargone / ननद पर आया भाभी का दिल, होटल में ले जाकर भर दी मांग, जानें लेस्बियन भाभी की पूरी कहानी