इंदौर जिले के महू के पास जाम घाट पर सोमवार को सुबह पहाड़ का हिस्सा दरककर सड़क पर आ गया। बड़े-बड़े पत्थर टूटकर सड़कों पर गिर गए। इस कारण कई यात्री वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए। दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। यह पहाड़ी इलाका है और घुमाओदार रास्ता है और इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। सुबह 8 बजे के आसपास की यह घटना बताई जाती है। भूस्खलन के वक्त यात्री वाहन और पर्यटक कुछ दूरी पर थे, अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी।
Parvati Mata Mandir: घने जंगलों के बीच, 3 हजार फीट ऊंची पहाड़ी पर हैं पार्वती माता मंदिर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस समय पहाड़ का हिस्सा गिरा, कई यात्री वाहन से बाहर निकल कर भागने लगे। वहीं मोटरसाइकिल चालक भी वाहन छोड़कर दूसरी तरफ भागने लगे। लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में कभी-कभार छोटे-मोटे पत्थर गिर कर सड़क पर आ जाते थे, यह पहला बड़ा हादसा है जब पहाड़ का इतना बड़ा हिस्सा गिरा हो।