आपको बता दें कि, ये मुशायरा प्रोग्राम नवग्रह मेले के समापन कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा शहर के अंजुमन नगर के जमजम मार्केट में बीती रात आयोजित किया गया था। बताया जा रहा है कि मुशायरे में शामिल दो गुटों के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था। जो आयोजन के दौरान अचानक फूट पड़ा। देखते ही देखते मामला इतना गरमा गया की कार्यक्रम में शामिल दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरु कर दी। खास बात ये है कि, आयोजन में मुस्लिम समाज के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल थे, जिनकी मौजूदगी में भीड़ द्वारा जमकर हंगामा किया गया।
यह भी पढ़ें- लव मैरिज बनी मुसीबत, पत्नी के घर वालों ने 10 दिन रखा किडनैप, जिंदा जलाने की भी कोशिश
मामले को लेकर थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि, कुर्सियां चलने के दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए बल का उपयोग किया। जिसके बाद मामले को शांत कराया गया। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि अबतक इस मामले में किसी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन सामने आ रहे वीडियो फुटेज के आधार पर इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरु कर दी गई है। जल्दी ही उचित कार्रवाई की जाएगी।