यह मामला खरगोन जिले से 30 किलोमीटर दूर सेगांव थाना के इलाके में स्थित सीएम राइज स्कूल का है। जहां शिक्षक प्रयाग सांवले लगातार एक महीने से स्कूल टाइम से नहीं आ रहा था।इसको लेकर उसकी शिकायत भी हुई थी। लेकिन वह नहीं माना और वह स्कूलशराब पीकर आता था। कभी अन्य शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार करता कभी दादागिरी कर धौंस दिखाता। इस संबंध में लगातार उसकी शिकायत मिल रही थी। जिसपर शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उसे कारण बताओ नोटिस थमाया था। इसी को लेकर टीचर आगबबूला हो गया और गुस्से में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पिस्तौल लहरा दी।इसके पहले भी शिक्षक ने स्कूल में प्रकाश चंद पटेल के ऊपर पिस्तौल लहरा चुका है और उसे धमकी भी दे चुका है।
स्कूल में ज्यादातर कर्मचारी टीचर प्रयाग सांवले से डरने लगे थे। जब उसने स्कूल में पिस्तौल निकाली थी तब से सभी कर्मचारी डरे हुए थे। इस मामले को लेकर एफाईआर दर्ज कराने की बात भी सामने आ रही है। वहीं खरगोन जिले के सिगनूर गांव में देशी कट्टा बनाने की फैक्ट्री है। जहां से पूरे देश में कट्टा सप्लाई होता है।