scriptबड़वाह के गगनदीप हॉटसीट पर, अमिताभ बच्चन के सवालों के दिए जवाब | Gagandeep Bhatia of Barwah in Kaun Banega Crorepati | Patrika News
खरगोन

बड़वाह के गगनदीप हॉटसीट पर, अमिताभ बच्चन के सवालों के दिए जवाब

युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर गगनदीप भाटिया ने प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में लिया हिस्सा, शुक्रवार रात हुआ प्रसारण, अमिताभ बच्चन के सामने सीट पर बैठे गगनदीप भाटिया।

खरगोनOct 22, 2022 / 03:26 pm

deepak deewan

badwah_kbc.png

बड़वाह. टीवी पर प्रसारित होने वाला कौन बनेगा करोड़पति शो में हिस्सा लेना करोड़ों भारतीयों का सपना रहता है। इस मुकाम तक पहुंचने वाले खरगोन जिले के बड़वाह निवासी गगनदीप भाटिया भाग्यशाली प्रतिभागी रहे जोकि हॉट सीट पर सुपर स्टॉर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे. उन्होंने अमिताभ के सवालों के जवाब दिए। शुक्रवार रात्रि को कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। शो के एक दिन पहले के एपिसोड में उनकी झलक भी दिखाई दी थी जिसमें वे हॉट सीट पर बैठे नजर आए।

कार्यक्रम में गगनदीप के माता.पिता दीदी और जीजाजी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रोमो में देखने में आया कि अमिताभ बच्चन गगनदीप से 25 लाख का सवाल पूछ रहे हैं। जिसके बाद गगनदीप सवाल का जवाब देने के लिए गंभीर मुद्रा में विचार करते दिख रहे हैं। हालांकि इसका जवाब गगनदीप दे पाए या नहीं ये शाम को शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चल पाएगा। गगनदीप पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।

महानायक अमिताभ बच्चन को बाइक पर घुमाने की इच्छा भी जताई
गगनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि मोबाइल पर केबीसी खेलते.खेलते हॉट सीट तक जा पहुंचा। हॉट सीट पर खेलते हुये धनराशि भी जीती। शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बाइक पर घुमाने की इच्छा भी जताई। जिसे सुन बिग बी मुस्कुरा दिए और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। गगनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं।

लॉकडाउन के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम के चलते बड़वाह में ही लंबे समय तक रहे। घर पर मेरे माता.पिता हर दिन कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम देखते थे। वे मोबाइल पर भी खेलते थे। कभी प्रश्नों के जवाब में अटकने पर मैं उन्हें सही उत्तर बताता था।पिता हरविंदर के बार.बार कहने पर मैंने भी खेलना शुरू किया।क ई प्रश्नों के जवाब देने और निश्चित अंक मिलने पर 30 सितंबर को फोन आया। 1 अक्टूबर को मेल कर जानकारी मांगी। 2 अक्टूबर को वीडियो इंटरव्यू हुआ। चार दिन बाद सिलेक्शन का कन्फर्मेशन भी आ गया। इस तरह 16 दिनों में सिलेक्शन के साथ एपिसोड भी शूट हो गया। मैं शो में जीती गई राशि अपने माता.पिता को भेंट करना चाहता हूं।

गगनदीप बोले इंदौर नहीं, बड़वाह से हूं वही नाम लें
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जो प्रश्न पूछा गया था उसका सही जवाब केवल दो लोग ही दे सके। गगनदीप ने तेजी से जवाब दिया था इसलिए वे हॉटसीट पर जा बैठे। सवाल.जवाब हो इसके पहले शो की प्रोडक्शन टीम ने कहा कि इंट्रोडक्शन में हम आपके शहर का नाम इंदौर बताएंगे। तो इस पर गगनदीप ने साफ मना कर दिया कि मैं बड़वाह से हूं और बड़वाह ही बोलिए। इस तरह अमिताभ बच्चन ने गगनदीप का परिचय देते हुए शहर का नाम बड़वाह ही बताया।

अमिताभ को दी मां के हाथों की बनी पिन्नी
गगनदीप ने बताया कि मैं नर्वस तो नहीं हुआ। लेकिन प्रश्नों का जवाब देते समय अमिताभ ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया। कई बार उन्होंने ठीक से प्रश्न पढ़कर उत्तर देने लाइफलाइन लेने और रिस्क न लेने की समझाइश दी। इन्हीं प्रश्नों के बीच उन्होंने काफी बातचीत भी की। जिससे माहौल हल्का हो गया। इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी वे काफी विनम्र है। उन्हें सदी का महानायक यूं ही नहीं कहते है। शो के दौरान गगन की माताजी ने अपने हाथों से बनी पिन्नी भी अमिताभ को भेंट की।

Hindi News / Khargone / बड़वाह के गगनदीप हॉटसीट पर, अमिताभ बच्चन के सवालों के दिए जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो