कार्यक्रम में गगनदीप के माता.पिता दीदी और जीजाजी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रोमो में देखने में आया कि अमिताभ बच्चन गगनदीप से 25 लाख का सवाल पूछ रहे हैं। जिसके बाद गगनदीप सवाल का जवाब देने के लिए गंभीर मुद्रा में विचार करते दिख रहे हैं। हालांकि इसका जवाब गगनदीप दे पाए या नहीं ये शाम को शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चल पाएगा। गगनदीप पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
महानायक अमिताभ बच्चन को बाइक पर घुमाने की इच्छा भी जताई
गगनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि मोबाइल पर केबीसी खेलते.खेलते हॉट सीट तक जा पहुंचा। हॉट सीट पर खेलते हुये धनराशि भी जीती। शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बाइक पर घुमाने की इच्छा भी जताई। जिसे सुन बिग बी मुस्कुरा दिए और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। गगनदीप सिंह भाटिया ने कहा कि पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं।
लॉकडाउन के बाद से ही वर्क फ्रॉम होम के चलते बड़वाह में ही लंबे समय तक रहे। घर पर मेरे माता.पिता हर दिन कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम देखते थे। वे मोबाइल पर भी खेलते थे। कभी प्रश्नों के जवाब में अटकने पर मैं उन्हें सही उत्तर बताता था।पिता हरविंदर के बार.बार कहने पर मैंने भी खेलना शुरू किया।क ई प्रश्नों के जवाब देने और निश्चित अंक मिलने पर 30 सितंबर को फोन आया। 1 अक्टूबर को मेल कर जानकारी मांगी। 2 अक्टूबर को वीडियो इंटरव्यू हुआ। चार दिन बाद सिलेक्शन का कन्फर्मेशन भी आ गया। इस तरह 16 दिनों में सिलेक्शन के साथ एपिसोड भी शूट हो गया। मैं शो में जीती गई राशि अपने माता.पिता को भेंट करना चाहता हूं।
गगनदीप बोले इंदौर नहीं, बड़वाह से हूं वही नाम लें
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में जो प्रश्न पूछा गया था उसका सही जवाब केवल दो लोग ही दे सके। गगनदीप ने तेजी से जवाब दिया था इसलिए वे हॉटसीट पर जा बैठे। सवाल.जवाब हो इसके पहले शो की प्रोडक्शन टीम ने कहा कि इंट्रोडक्शन में हम आपके शहर का नाम इंदौर बताएंगे। तो इस पर गगनदीप ने साफ मना कर दिया कि मैं बड़वाह से हूं और बड़वाह ही बोलिए। इस तरह अमिताभ बच्चन ने गगनदीप का परिचय देते हुए शहर का नाम बड़वाह ही बताया।
अमिताभ को दी मां के हाथों की बनी पिन्नी
गगनदीप ने बताया कि मैं नर्वस तो नहीं हुआ। लेकिन प्रश्नों का जवाब देते समय अमिताभ ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया। कई बार उन्होंने ठीक से प्रश्न पढ़कर उत्तर देने लाइफलाइन लेने और रिस्क न लेने की समझाइश दी। इन्हीं प्रश्नों के बीच उन्होंने काफी बातचीत भी की। जिससे माहौल हल्का हो गया। इतने बड़े सुपरस्टार होने के बाद भी वे काफी विनम्र है। उन्हें सदी का महानायक यूं ही नहीं कहते है। शो के दौरान गगन की माताजी ने अपने हाथों से बनी पिन्नी भी अमिताभ को भेंट की।