घटना शुक्रवार शाम करीब 7 बजकर 20 मिनट की है जहां सनावद से खंडवा की ओर जा रहा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खेरदा गांव के पास रोड पर पलट गया। पिकअप के पलटते ही ड्राइवर कूदकर दूर पहुंच गया और फिर कुछ ही देर में पिकअप में आग लग गई। आग लगने के कारण गाड़ी में रखीं बीयर की बोतलें फूट रही हैं और आग की लपटों को देख दूसरे वाहन चालकों ने खुद ही अपनी साइड बदल ली। पिकअप के ड्राइवर ने पुलिस को बताया है कि वो सनावद से खंडवा के लिए बीयर लेकर जा रहा था।
IPL Betting : आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा, बैग भर-भरकर मिला पैसा, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन
पिकअप के ड्राइवर ने बताया है कि गाड़ी स्पीड में थी और तभी अचानक कुछ हुआ जो उसे समझ नहीं आया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी करीब 100 मीटर तक रोड पर ही घिसटती रही और फिर आग लग गई। आसपास के लोग बीयर की बोतलें लूटने के लिए आए थे लेकिन गाड़ी से उठ रहीं आग की लपटों को देखकर कोई भी बीयर की बोतलें लूटने के लिए गाड़ी के पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया।