scriptएमपी में ड्रग्स फैक्ट्री के बाद इस शहर में पकड़ाई नशे की लहलहाती फसल, ड्रिप सिस्टम से होती थी सिंचाई | Drug cultivation caught in Khargone ganja plants were irrigated through drip system | Patrika News
खरगोन

एमपी में ड्रग्स फैक्ट्री के बाद इस शहर में पकड़ाई नशे की लहलहाती फसल, ड्रिप सिस्टम से होती थी सिंचाई

Drug cultivation caught in Khargone: खेत में लहलहा रहे थे गांजे के 6-10 फीट ऊंचे गांजे के पौधे, एक पौधे को उखाड़ने दो पुलिसवालों को लगाना पड़ा जोर…।

खरगोनOct 17, 2024 / 07:20 pm

Shailendra Sharma

KHARGONE GANJA
Drug cultivation caught in Khargone: मध्यप्रदेश में इन दिनों नशे के सौदागरों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। बीते दिनों भोपाल में हजारों करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ाई थी जिसके बाद अब मध्यप्रदेश के खरगोन में बड़े पैमाने पर की गई गांजे की खेती पकड़ी गई है। मामला खरगोन के बिस्टान पुलिस थाना इलाके के रसगांगली सालई कुंडी फालिया का है। जहां पुलिस ने एक खेत से गांजे के 620 पौधे जब्त किए हैं जिनकी कीमत करीब 75 लाख रूपए बताई गई है।
KHARGONE
खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली थी कि बिस्टान पुलिस थाना इलाके के रसगांगली सालई कुंडी फालिया में श्यामलाल नाम के शख्स ने अपने खेत में कपास व तुअर की फसल के बीच में बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे लगा रखे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी श्यामलाल को उसके घर से उठाया और जब खेत में जाकर देखा तो गांजे के 6-10 फीट ऊंचे पौधे लहलहाते मिले, जिन्हें जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें

फोन पर सांप की फोटो देखकर बचा ली जान, पढ़ें पूरी खबर

ganja


पुलिस ने खेत से गांजे के 620 पौधे जब्त किए हैं जिनका वजन करीब 14 क्विंटल 26 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 75 लाख से ज्यादा बताई गई है। जिस खेत में अवैध गांजे की खेती की जा रही थी वो तीन तरफ से पहाड़ व एक तरफ से तालाब से घिरा है। इतना ही नही गांजे के पौधे की सिंचाई के लिए आरोपी ने बकायदा ड्रिप सिस्टम लगा रखा था। खेत से गांजे के पौधे को उखाड़ने के लिए पुलिसकर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी है।

Hindi News / Khargone / एमपी में ड्रग्स फैक्ट्री के बाद इस शहर में पकड़ाई नशे की लहलहाती फसल, ड्रिप सिस्टम से होती थी सिंचाई

ट्रेंडिंग वीडियो