scriptसीसीटीवी कैमरे की जद में है निमाड़ का यह प्रसिद्ध मेला | 16 CTV cameras installed | Patrika News
खरगोन

सीसीटीवी कैमरे की जद में है निमाड़ का यह प्रसिद्ध मेला

मेला स्थल पर लगाए 16 सीटीवी कैमरे, सफाई का जिम्मा नपा का -पीरानपीर शीतला माता मेले में सुदृढ़ की व्यवस्थाएं

खरगोनDec 10, 2019 / 11:35 am

Gopal Joshi

16 CTV cameras installed

सनावद. मेले के कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर।

सनावद.
पीरानपीर एवं शीतला माता मेले में नगर पालिका प्रशासन ने स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था की है। सुरक्षा की दृष्टि सी पुलिस भी मुस्तैद है। टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया मेले के लिए एसएस पंवार को प्रभारी मेला अधिकारी बनाया है। इनकी देखरेख में मेले की गतिविधियां और संचालन होगा।
मेला प्रभारी एसएस पंवार ने बताया कि मेले में प्रमुख स्थानों को चयनित कर 16 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसका कंट्रोल रूम पुलिस थाने में स्थापित किया है। यहां से नजर रखी जाएगी। झूले वाली लाइन एवं बाजार क्षेत्र और महिलाओं के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में विशेष रूप से सीसीटीवी लगाए हैं। सांस्कृतिक आयोजन स्थल भी तीसरी नजर की जद में रहेगा। इसके अलावा मेले में पुलिस लगातार गस्त कर रही है। सीसीटीवी कंट्रोल रूम ऑपरेटर राजील नाइक ने बताया कैमरे लगने से यहां परिवार से बिछड़ बच्चों को मिलाने में मदद मिलती है। पूर्व में भी यह पहल कारगर रही थी।
ताकि असामाजिक तत्व न करें गड़बड़ी
पुलिस ने बताया सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक इस मेले में असामाजिक तत्व कोई उत्पात न करे इसके लिए कैमरे लगाए हैं। यह प्रयोग हर साल होता है। इसका फायदा भी मिलता है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है।

Hindi News / Khargone / सीसीटीवी कैमरे की जद में है निमाड़ का यह प्रसिद्ध मेला

ट्रेंडिंग वीडियो