scriptनर्मदा घाट पर महिला की डिलीवरी, दूर खड़ी देखती रही नर्स, वीडियो हुआ वायरल | woman delivered baby at Narmada Ghat nurse kept watching from distance MP News video viral | Patrika News
खंडवा

नर्मदा घाट पर महिला की डिलीवरी, दूर खड़ी देखती रही नर्स, वीडियो हुआ वायरल

MP News : नर्मदा नदी के खेड़ी घाट पर खुले आसमान के नीचे एक महिला की डिलीवरी की गई। हैरानी की बात ये है कि जिस समय महिला की डिलिवरी दौरान मौके पर नर्स भी खड़ी थी, लेकिन वो सिर्फ मूक दर्शक बनी खड़ी दिखाई दी।

खंडवाOct 05, 2024 / 04:46 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नर्मदा नदी के खेड़ी घाट पर खुले आसमान के नीचे एक महिला की डिलीवरी की गई। हैरानी की बात ये है कि जिस समय महिला की डिलिवरी दौरान मौके पर नर्स भी खड़ी थी, लेकिन वो सिर्फ मूक दर्शक बनी खड़ी दिखाई दी। महिला की मदद के लिए वहां मौजूद गांव की अन्य महिलाओं ने चारों तरफ से साड़ी से आड़ की और खुद ही डिलीवरी करवाई।
ये घटना उस समय हुई, जब प्रसव पीड़ा के चलते महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी स्थिति गंभीर हो गई और उसे रुकना पड़ा। तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र को इसकी जानकारी दी गई। इसके बाद एक नर्स मौके पर पहुंची। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें साफतौर पर नजर आया कि नर्स ने कोई मदद नहीं की। बस खड़ी होकर तमाशा देखती रही। वहीं,गांव की कुछ महिलाएं साड़ी की आड़ कर महिला की डिलिवरी में सहायता करती दिख रही हैं। फिलहा, वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
यह भी पढ़ें- Mohan Cabinet Decision : लाड़ली बहनों के खातों में 1554 करोड़ ट्रांसफर, किसानों को 0% पर मिलेगा लोन

वायरल वीडियो गलत

वहीं, इस मामले में मूंदी के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. रामकृष्ण इंगला ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हमें सूचना मिली थी की नर्मदा की खेड़ी घाट पर एक महिला को दर्द हो रहा है, जिस पर सेंटर से नर्स भी तुरंत डिलीवरी संबंधित चीजें लेकर मौके पर पहुंची थी। लेकिन तब तक महिला की डिलीवरी हो चुकी थी। उसके बाद असिस्टेंट ने बच्चे की नाड़ी अलग की और उसके बाद उसे ऑटो के जरिए सेंटर में लाकर बच्चे और मां की जांच करते हुए उन्हें मेडीसिन दी और बच्चे को टीके लगाए गए। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो को उन्होंने गलत ठहराते हुए कहा कि, वीडियो गलत है। नर्स अपना काम करके पीछे जाकर बैठी थी। हालांकि, उन्होंने मामले में नर्स से पूछताछ करने की बात भी कही है।

Hindi News / Khandwa / नर्मदा घाट पर महिला की डिलीवरी, दूर खड़ी देखती रही नर्स, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो