भोपाल से स्वास्थ्य विभाग ( प्रशासनिक ) की तीन सदस्यीय टीम खंडवा में दो दिन तक डेरा डाली हुई है। इसके बाद भी जिला अस्पताल में सुधार नहीं दिखा। दूसरे दिन भी जिला अस्पताल की व्यवस्था जस की तस रही। अस्पताल में मेडिकल एक्विपमेंट और मशीनों का निरीक्षण कार्य सिर्फ खानापूर्ति है। पहले दिन जिला अस्पताल में कैजुअल्टी के साथ पूरे अस्पताल को देखा। यहां दूसरे दिन तक भी पहले दिन की तरह ही अव्यवस्थाएं रहीं। अस्पताल की सफाई छोडे़ं कैजुअल्टी वार्ड में बेड की चादर तक नहीं बदली। धूल की लेयर जमी रही। टीम के निर्देश के बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने रहे।
खंडवा•Dec 10, 2024 / 03:44 pm•
Rajesh Patel
भोपाल से खंडवा पहुंची टीम के सदस्य ग्रामीण क्षेत्र में सीएचसी-पीएसी में मशीनों की जांच की
Hindi News / Khandwa / भोपाल टीम का निरीक्षण सिर्फ खानापूर्ति…सीएचसी-पीएसी की मशीनों में बारकोडिंग तक नहीं