नगर निगम की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने, सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समय पर निराकरण नहीं करने व अन्य अनियमितताओं को लेकर प्रभारी कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निगमायुक्त हिमांशु भट्ट ने शुक्रवार को जल कार्य व सीवरेज विभाग प्रभारी कार्य पालन यंत्री वर्षा घिघोड़े को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है।
प्रभारी कार्यपालन यंत्री वर्षा घिडोडे शुक्रवार को जल वितरण की विभागीय समीक्षा बैठक में सूचना के बाद भी उपस्थित नहीं हुईं थीं। साथ ही पूर्व में सीएम हेल्प लाइन व पीएमएवाय की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने से 21 दिसंबर 2020 को भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया था। प्रभारी कार्यपालन यंत्री ने उक्त नोटिस का भी जवाब नहीं दिया। जिसके चलते दूसरी बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा है कि क्यो न आपके विरुद्ध कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के कारण परिवीक्षावधि की समयावधि एक वर्ष तक बढ़ाने की कार्रवाई की जाए।