scriptहफीज हत्याकांड के आरोपियों को उज्जैन से दबोचा, बोले-घूमने की बात पर हुए विवाद में की थी हत्या | The accused of Hafeez murder arrested from Ujjain | Patrika News
खंडवा

हफीज हत्याकांड के आरोपियों को उज्जैन से दबोचा, बोले-घूमने की बात पर हुए विवाद में की थी हत्या

भागते समय अपने साथी दोस्त से लगातार फोन पर बात कर रहे थे आरोपी, साथी को दबोचा तो आरोपियों की मिली लोकेशन, रेलवे माल गोदाम क्षेत्र में चोकू घोंप और गोलू मार कर ट्रक चालक की हत्या करने का मामला

खंडवाJul 21, 2020 / 10:15 pm

जितेंद्र तिवारी

The accused of Hafeez murder arrested from Ujjain

The accused of Hafeez murder arrested from Ujjain

खंडवा. हफीज हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटों में उज्जैन से दबोच लिया है। आरोपियों ने हत्या का कारण मालगोदाम क्षेत्र में घूमने की बात पर हुआ विवाद बताया है। हालांकि अभी वारदात में कई अहम पहलुओं का खुलासा होना शेष है। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया हत्या का कारण लोगों को हजम नहीं हो रहा है। मंगलवार शाम एसपी विवेक सिंह ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रक चालक अब्दुल हफीज की रेलवे मालगोदाम क्षेत्र में चाकू घोंप और गोली मार हत्या कर फरार हुए आरोपी निगम पिता पंडरी पटेल (19) और आनंद पिता संतोष पाराशर (19) दोनों निवासी जैन कुआं के पास संजय नगर को उज्जैन से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। आरोपियों ने बताया कि वह मालगोदाम क्षेत्र में घूम रहे थे। तभी घूमने की बात पर हफीज से विवाद हुआ। इसी कारण पहले चाकू घोंपे और फिर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। एसपी सिंह ने कहा वारदात की तफ्तीश में आरोपियों का साक्ष्य छिपाने में मदद करने वाले सहित अन्य नाम सामने आ सकते हैं। मामले में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
वारदात को अंजाम देकर आरोपी शहर से फरार हो गए। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन हाथ नहीं लगे। इसी बीच सीसीटीवी कैमरे में बाइक का नंबर नजर आया। बाइक नंबर से टेमीखुर्द निवासी बाइक मालिक तक पहुंचे। जहां पता चला कि उक्त बाइक उन्होंने बेच दी थी। इसके बाद जिसको बाइक बेची पुलिस उसके पास पहुंची। पुलिस ने वारदात की कडिय़ां जोडऩा शुरू की। तभी आरोपियों के साथी की जानकारी मिली। उक्त साथी फरारी के दौरान आरोपियों के संपर्क में था। सूचना मिलते ही पुलिस ने संजय नगर से ही उसे हिरासत में लिया और पूछताछ की। साथी ने आरोपियों से फोन पर बात की और लोकेशन पूछी। इस पर पुलिस उक्त साथी को साथ लेकर आरोपियों के पीछे रवाना हुई और उज्जैन में धरदबोचा।
कपड़े जलाए, चाकू बरामद, पिस्टल की तलाश
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार दोपहर पुलिस आरोपी निगम और आनंद को फरार हुए रास्ते पर लेकर पहुंची। उनसे वारदात में उपयोग चाकू जब्त कर लिया है। वहीं पिस्टल के संबंध में पूछताछ कर रही है। साथ ही कपड़ों के संबंध में पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने वारदात के दौरान डबल कपड़े पहन रखे थे। वहीं भागते समय सुरगांव जोशी के पास उन्होंने वारदात में उपयोग कपड़े जला दिए थे। इसके बाद वह आसानी से फरार हो गए। रास्ते में पुलिस चेकिंग भी मिली, लेकिन पुलिस ने पूछताछ कर उन्हें जाने दिया था।
कार्रवाई टीम में ये थे शामिल
आरोपियों की धरपकड़ में सीएसपी ललित गठरे, कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई, पद्मनगर थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर, छैगांवमाखन टीआई मोहन सिंह सिंगोरे, मोघट टीआई बीएल अटोदे, एसआई रामप्रकाश यादव, अमित यादव, अनिल बछाने, अमर प्रजापत, अरविंद तोमर, केमर रावत आदि शामिल थे।

Hindi News / Khandwa / हफीज हत्याकांड के आरोपियों को उज्जैन से दबोचा, बोले-घूमने की बात पर हुए विवाद में की थी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो