30 व 31 को होगा क्वार्टर फाइनल प्रतियोगिता प्रभारी आशीष चटकेले ने बताया ग्रुप-सी के ऑडिशन में क्वार्टर फाइनल के लिए 14 प्रतिभागियों का हुआ है। अब प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 30 और 31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसमें 30 जुलाई सुबह 10 बजे से ग्रुप-ए और और 31 जुलाई को ग्रुप-बी व सी का क्वार्टर फाइनल गौरीकुंज में होगा। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
एक अगस्त से शुरू होगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान खंडवा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 से 20 अगस्त तक जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरू किया जा रहा है। इस दौरान सर्वेक्षण दल घर-घर पहुंचकर परिवार के हर सदस्य की जांच करेगा। अभियान का उद्देश्य एक-एक कुष्ठ रोगी की खोज कर उसे एमडीटी उपचार से जोडऩा है। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सहित बीपीएम, बीसीएम, सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों के साथ अभियान को लेकर बैठक की गई। इसमें बताया गया सर्वे दल में शामिल आशा कार्यकर्ता और लिंक पर्सन द्वारा आगामी 1 से 15 अगस्त तक सर्वेक्षण किया जाएगा। वहीं 20 अगस्त तक सभी शंकास्पद कुष्ठ मरीजों का सत्यापन किया जाएगा। सर्वेक्षण कार्य की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं अभियान शुरू होने के पहले नारे लेखन, ग्रुप बैठकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. विजय मोहरे आदि शामिल थे।