scriptनन्हें कलाकारों ने छेड़ी सुरों की तान तो तालियों से गूंज उठा सदन | Singing competition on singer Kishore Kumar birthday | Patrika News
खंडवा

नन्हें कलाकारों ने छेड़ी सुरों की तान तो तालियों से गूंज उठा सदन

वाइस ऑफ खंडवा…किशोर दा के तरानों से गूंजा सभागार, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को होगा

खंडवाJul 29, 2019 / 12:38 am

जितेंद्र तिवारी

Singing competition on singer Kishore Kumar birthday

Singing competition on singer Kishore Kumar birthday

खंडवा. एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल…, आने वाला पल, जाने वाला है…, तेरे जैसा यार कहां…, ये शाम मस्तानी… जैसे किशोर दा के तरानों से रविवार को गौरीकुंज गूंज उठा। मौका किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम के सहयोग से आयोजित वाइस ऑफ खंडवा गायन प्रतियोगिता का है। प्रतियोगिता में ऑडिशन के तीसरे दिन ग्रुप-सी के नन्हें-मुन्नें बच्चों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रस्तुति दी। ग्रुप-सी में 10 वर्ष तक व इससे कम उम्र के 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नन्हें प्रतिभागियों ने जब पर मंच पहुंचकर सुरों की तान छेड़ी तो सभागार तालियों से गूंज उठा। इस दौरान 26 में से 14 प्रतिभागियों का चयन क्वार्टर फाइनल के लिए किया गया है। साथ ही प्रतिभागियों को क्वार्टर फाइनल के प्रवेश पत्र दिए गए। कार्यक्रम में शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार, कांग्रेस शहर प्रवक्ता अजय वर्मा, हरदीप नेगी, विवेक राणा, बसंत शर्मा, दिलीप गोविलकर, विनय शुक्ला, मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला, सचिव नारायण बाहेती, प्रभारी उपाध्यक्ष आशीष चटकेले, सुरेंद्र सोलंकी, प्रशांत रामस्नेही, लक्ष्मण सिंह चौहान, हरदीपसिंघ छाबड़ा, मंगलेश शर्मा, मंगलेश तोमर, भूपेंद्र सिंह चौहान, राकेश पाठक, एनके दवे, अनिल बाहेती, सतीश जैन, कमलेश गुप्ता, विजय राठी, संजय विधाणी आदि मौजूद थे।
30 व 31 को होगा क्वार्टर फाइनल

प्रतियोगिता प्रभारी आशीष चटकेले ने बताया ग्रुप-सी के ऑडिशन में क्वार्टर फाइनल के लिए 14 प्रतिभागियों का हुआ है। अब प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 30 और 31 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इसमें 30 जुलाई सुबह 10 बजे से ग्रुप-ए और और 31 जुलाई को ग्रुप-बी व सी का क्वार्टर फाइनल गौरीकुंज में होगा। वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
एक अगस्त से शुरू होगा कुष्ठ रोगी खोज अभियान

खंडवा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 से 20 अगस्त तक जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान शुरू किया जा रहा है। इस दौरान सर्वेक्षण दल घर-घर पहुंचकर परिवार के हर सदस्य की जांच करेगा। अभियान का उद्देश्य एक-एक कुष्ठ रोगी की खोज कर उसे एमडीटी उपचार से जोडऩा है। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया विकासखंड चिकित्सा अधिकारी सहित बीपीएम, बीसीएम, सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों के साथ अभियान को लेकर बैठक की गई। इसमें बताया गया सर्वे दल में शामिल आशा कार्यकर्ता और लिंक पर्सन द्वारा आगामी 1 से 15 अगस्त तक सर्वेक्षण किया जाएगा। वहीं 20 अगस्त तक सभी शंकास्पद कुष्ठ मरीजों का सत्यापन किया जाएगा। सर्वेक्षण कार्य की प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं अभियान शुरू होने के पहले नारे लेखन, ग्रुप बैठकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. विजय मोहरे आदि शामिल थे।

Hindi News / Khandwa / नन्हें कलाकारों ने छेड़ी सुरों की तान तो तालियों से गूंज उठा सदन

ट्रेंडिंग वीडियो