scriptPrivate School: मनमानी फीस बढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूलों पर एक्शन, प्रशासन ने ठोका बड़ा जुर्माना | Private School fees Administration Big Action fined 1 lakh rs each on 9 School | Patrika News
खंडवा

Private School: मनमानी फीस बढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूलों पर एक्शन, प्रशासन ने ठोका बड़ा जुर्माना

Private School: इन स्कूलों ने नियम विरुद्ध जाकर 10 फीसदी से अधिक फीस वृद्धि की थी। इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक जांच समिति बनाई थी। जांच समिति ने स्कूलों में फीस वृद्धि के आरोप सही पाए गए..।

खंडवाAug 07, 2024 / 06:43 pm

Shailendra Sharma

Private School fees
Private School: मध्यप्रदेश में एक बार फिर प्रशासन ने प्राइवेट स्कूलों पर कड़ा एक्शन लिया है। प्राइवेट स्कूलों के द्वारा मनमानी फीस बढ़ाए जाने को लेकर प्रशासन ने ये सख्ती दिखाई है। मामला खंडवा जिले का है जहां 9 नामचीन प्राइवेट स्कूलों पर प्रशासन ने तगड़ा जुर्माना ठोका है। इन सभी स्कूलों के खिलाफ प्रशासन को शिकायत मिली थी कि स्कूलों ने प्रशासन के नियमों की अनदेखी करते हुए मनमाने ढंग से फीस बढ़ाई है।

स्कूलों ने मनमाने ढंग से बढ़ाई फीस

खंडवा में 9 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्रशासन को शिकायत मिली थी कि स्कूलों में नियमों की अनदेखी कर फीस वृद्धि की गई है। इसके आधार पर जांच समिति गठित की गई जिसकी जांच में सभी स्कूलों के खिलाफ शिकायत सही पाई गई। इन सभी स्कूलों को नोटिस भी जारी कर जवाब मांगे थे स्कूलों ने जवाब भी दिए लेकिन जांच समिति स्कूलों की ओर से दिए गए जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई। जिसके बाद अब कड़ा एक्शन लेते हुए सभी 9 स्कूलों पर 1-1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

लेडी टीचर ने प्यार में फंसाकर लगाया रेप का आरोप, बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाया ‘प्रेमी’ स्टूडेंट


इन स्कूलों पर लगा जुर्माना

  • सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
  • सोफिया कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
  • पैरामाउंट पब्लिक स्कूल, ग्राम कालमुखी, खंडवा
  • संत लक्ष्मण चैतन्य एकेडमी, ग्राम नहाल्दा, खंडवा
  • अनुदान प्राप्त जनता हाईस्कूल, खंडवा
  • हॉली स्प्रीट कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
  • सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, ग्राम कोटवाड़ा, खंडवा
  • श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता उमावि, खंडवा
  • गायत्री विद्या मंदिर, ग्राम बमनगांव आखई, खंडवा

यह भी पढ़ें

नहाते वक्त प्रिंसिपल ने खींची महिला कर्मचारी की तस्वीर, रोजाना रूम में बुलाने का भी आरोप


Hindi News / Khandwa / Private School: मनमानी फीस बढ़ाने वाले प्राइवेट स्कूलों पर एक्शन, प्रशासन ने ठोका बड़ा जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो