स्कूलों ने मनमाने ढंग से बढ़ाई फीस
खंडवा में 9 प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ प्रशासन को शिकायत मिली थी कि स्कूलों में नियमों की अनदेखी कर फीस वृद्धि की गई है। इसके आधार पर जांच समिति गठित की गई जिसकी जांच में सभी स्कूलों के खिलाफ शिकायत सही पाई गई। इन सभी स्कूलों को नोटिस भी जारी कर जवाब मांगे थे स्कूलों ने जवाब भी दिए लेकिन जांच समिति स्कूलों की ओर से दिए गए जवाबों से संतुष्ट नहीं हुई। जिसके बाद अब कड़ा एक्शन लेते हुए सभी 9 स्कूलों पर 1-1 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। इन स्कूलों पर लगा जुर्माना
- सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
- सोफिया कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
- पैरामाउंट पब्लिक स्कूल, ग्राम कालमुखी, खंडवा
- संत लक्ष्मण चैतन्य एकेडमी, ग्राम नहाल्दा, खंडवा
- अनुदान प्राप्त जनता हाईस्कूल, खंडवा
- हॉली स्प्रीट कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
- सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, ग्राम कोटवाड़ा, खंडवा
- श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता उमावि, खंडवा
- गायत्री विद्या मंदिर, ग्राम बमनगांव आखई, खंडवा