पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि जिले के प्रत्येक थाने में साइबर हेल्प डेस्क गठित किया गया है। जिले का साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049138725 है तथा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 है। मोबाइल का उपयोग करते समय सावधानी रखें। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में प्राइवेट जानकारी शेयर ना करें, बहुत सी सिक्योरिटी फीचर के ऑप्शन होते हैं उससे अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म को सुरक्षित किया जा सकता है। इस दौरान एसपी राय ने वाचनालय में उपस्थित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को भी कॅरियर संबंधी जानकारी दी। अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव बताते हुए सभी विद्यार्थियों को किस तरह से तैयारी करनी चाहिए इसके बारे में भी बताया।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी ने बताया कि किसी भी अज्ञात लिंक को अपने फोन मे ओपन न करे अन्यथा आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो सकते है। किसी अज्ञात फोन कोल आने पर अपनी पर्सनल डिटेल अथवा ओटीपी शेयर न करे। किसी प्रकार के साइबर संबंधी अपराध होने पर तत्काल टोल फ्री साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल कर जानकारी नोट कराए। साइबर फ्रॉड के संबंध मे विस्तार से चर्चा करते हुए वर्तमान में होने वाले साइबर फ्रॉड के विभिन्न तरीकों एवं डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया। साइबर सेल निरीक्षक विक्रम वर्मा ने भी साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी।
कार्यक्रम में वाचनालय समिति अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने एसपी राय का स्वागत पुस्तक देकर किया। वस्त्र विक्रेता संघ अध्यक्ष गणेश गुरबाणी, उपाध्यक्ष कमल नागपाल, सचिव एम युनूस, रेडिमेड वस्त्र विक्रेता संघ अध्यक्ष व चेंबर सचिव संतोष गुप्ता, अतुल अत्रिवाल, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष (बंटी) सोनी, मनोज सोनी, प्रेमांशु जैन, जयशंकर तीर्थानी ने एसपी, साइबर सेल प्रभारी का स्वागत किया। कार्यक्रम में कोतवाली टीआइ अशोक सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। व्यापारी संगठन पदाधिकारियों ने पत्रिका और पुलिस के साइबर जागरुकता अभियान की सराहना करते हुए साधुवाद दिया।