कमिश्नर पवन शर्मा, इंदौर आइजी राकेश गुप्ता के साथ खंडवा कलेक्टर अनूप कुमार सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ला भी इसके लिए ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। ओंकारेश्वर मंदिर सहित परिसर में बने महाकालेश्वर मंदिर, ध्वजा धारी मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर और गुप्तेश्वर मंदिर का भी अवलोकन किया। मंदिर मार्ग पर भी ये अधिकारी घूमे। सभी अधिकारियों ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर के विस्तार की संभावना टटोली।
मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदे गए जूना महल को मिलाकर विस्तार करने की योजना बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि 11 हजार वर्ग फीट में नया मंदिर विकसित किया जा सकता है। मंदिर ट्रस्ट के जंग बहादुर सिंह, सहायक कार्यपालन अधिकारी अशोक महाजन ने अधिकारियों को अहम जानकारियां देकर मंदिर विकास की संभावना के बारे में बताया।
मंदिर का विस्तार करने के लिए लंबे अर्से से विचार विमर्श चल रहा – मंदिर का विस्तार करने के लिए लंबे अर्से से विचार विमर्श चल रहा है। हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान तीन दिन के दौरे पर यहां आए थे। तब उन्होंने इंदौर कमिश्नर के साथ खंडवा कलेक्टर को ओंकारेश्वर मंदिर परिसर व गर्भ गृह के विस्तार के लिए संभावना टटोलने को कहा था। यही कारण है कि कमिश्नर और कलेक्टर गुरूवार को यहां आए और व्यापक निरीक्षण किया।
ओंकारेश्वर में एकात्म धाम भी बनाया जा रहा है जहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति लगाई जा रही- ओंकारेश्वर में एकात्म धाम भी बनाया जा रहा है जहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची मूर्ति लगाई जा रही है। अष्टधातु की यह मूर्ति इसी साल अगस्त तक लगाने की तैयारी चल रही है। इस मूर्ति पर बारिश और धूप का कोई बुरा प्रभाव नहीं होगा।