खंडवा

रूठ कर घर छोड़ गया पति तो पत्नी कर रही लौटने की मिन्नतें, देखें वीडियो

mp news: पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने आई पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कैमरे पर की पति से लौटने की मिन्नतें…।

खंडवाJan 15, 2025 / 07:59 pm

Shailendra Sharma

mp news: लो मैं मान गई..अब तुम जैसे रखोगे रह लूंगी..ये मिन्नतें उस पत्नी की हैं जिससे रूठकर उसका पति घर छोड़कर चला गया है। मामला मध्यप्रदेश के खंडवा का है। जहां पति के घर छोड़कर जाने के बाद पत्नी पुलिस में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। इस दौरान थाने के बाहर पीड़ित युवती से मीडिया ने जब पुलिस थाने आने की वजह पूछी तो उसने जो कुछ भी कहा उसका वीडियो अब सोशल मीडिा पर तेजी वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पत्नी अपने पति से घर वापस आने की मिन्नतें कर रही है। वो पदम नगर थाने गई थी पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने की कैसे भी करके मेरे पति को ढूंढकर लाइए। मेरा पति तीन दिन से लापता है, पहले उसने कहा था कि मैं काम पर गया हूं बार-बार मुझे फोन मत लगाओ। इसके बाद उसका फोन बंद जा रहा है। मैंने हर जगह उसकी तलाश कर ली लेकिन वो नहीं मिल रहा है। इतना ही नहीं पत्नी ने ये भी बताया कि उसका पति से विवाद हो गया था और उसने हाथ की नश काट ली थी इसलिए पति गुस्सा होकर चला गया है।

यह भी पढ़ें

दिल्ली की गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुका, शक्ति वर्धक दवा खाई और फिर…



इसके आगे पत्नी पति से फरियाद कर रही है कि ‘वो अब से ऐसी कोई हरकत नहीं करेगी। कभी हाथ नहीं काटेगी, ऐसा कोई काम नहीं करूंगी जिससे तुम्हें दुख हो..तुम्हारे घरवालों को भी कुछ नहीं बोलूंगा। बस तुम वापस आ जाओ, अपन दोनों अच्छे से रहेंगे..न मुझे तुम्हारे घरवालों से मतलब है और न ही मेरे घरवालों से मतलब है। बस तुम वापस आ जाओ, मैंने कंप्लेंट इसलिए की है ताकि पुलिस तुमको ढूंढकर लाए। तुम प्लीज कहीं भागना मत, पुलिस वाले तुम्हें ढूंढकर लाएंगे तो घर लेकर आएंगे कहीं नहीं लेकर जाएंगे। तुम आ जाओ बस प्लीज घर आ जाओ…’ बताया जा रहा है कि दोनों की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
यह भी पढ़ें

एमपी में भाजपा नेता रेप केस में गिरफ्तार, प्रतिष्ठित परिवार की महिला से रेप का आरोप


Hindi News / Khandwa / रूठ कर घर छोड़ गया पति तो पत्नी कर रही लौटने की मिन्नतें, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.