खंडवा

MP Election 2023: विधायक देवेंद्र वर्मा का समर्थन मांगने एक साथ पहुंचे भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी

विधायक की मनुहार में जुटे उम्मीदवार… टिकट न मिलने से नाराज हैं विधायक,… बंद कमरे में कुंदन, कंचन, भाजपा पदाधिकारियों ने की मुलाकात…

खंडवाOct 28, 2023 / 10:47 am

Sanjana Kumar

खंडवा. विधायक से मुलाकात कर निकले कांग्रेस प्रत्याशी व उनकी पत्नी।

टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे भाजपा विधायक देवेंद्र वर्मा को मनाने के लिए भाजपा नेताओं ने उनकी मनुहार शुरू कर दी है। इधर कांग्रेस के पुराने प्रतिद्वंदी कुंदन मालवीय भी विधायक वर्मा के समर्थन की चाह लिए उनके दरबार में पहुंचे। शुक्रवार को भाजपा विधायक के घर भाजपा प्रत्याशी और पदाधिकारी सहित कांग्रेस प्रत्याशी भी पहुंचे। बंद कमरे में सभी मिलकर बैठे और चर्चा की। हालांकि अंदरखाने में क्या हुआ यह बाहर नहीं आ पाया। बाहर सबका एक ही सुर था कि सौजन्य मुलाकात थी। चुनाव में विधायक का समर्थन किसे मिलता है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

विधायक देवेंद्र वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाते है। शुक्रवार दोपहर को कुंदन मालवीय पत्नी प्रियंका के साथ आनंद नगर स्थित देवेंद्र के घर पहुंचे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी कंचन तनवे, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, जिला महामंत्री राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अमर यादव व मुकेश तनवे भी यहां पहुंच गए। एक ही समय में सभी प्रतिद्वंदी एक साथ बंद कमरे में बैठे। विधायक वर्मा और जिपं अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी कंचन तनवे के बीच भी पिछले डेढ़ साल से प्रतिद्वंदिता चल रही है।

पौन घंटे चली मुलाकात, एक-एक कर निकले सभी
बंद कमरे में विधायक वर्मा से कांग्रेस प्रत्याशी व भाजपा प्रत्याशी और पदाधिकारियों की करीब पौन घंटा चर्चा हुई है। इस दौरान विधायक समर्थक व शहर मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन भी यहां मौजूद रहे। मुलाकात के बाद सबसे पहले जिलाध्यक्ष घर से बाहर निकले, इसके बाद कंचन तनवे, राजेश तिवारी, अमर यादव, मुकेश तनवे घर से बाहर आए। सबसे आखिर में कुंदन मालवीय और प्रियंका मालवीय बाहर आए। उल्लेखनीय है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक दशहरा मिलन के नाम पर शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके है।

यह बोले वर्मा, कंचन, कुंदन और सेवादास पटेल
– सेवादास पटेल ने बताया कि परिवार का मामला है, विधायक हमारे भाजपा परिवार का हिस्सा हैं, इसलिए उनसे मिलने आया था।
– कंचन तनवे ने कहा टिकट मिलने के बाद भाईसाहब से आशीर्वाद लेना था, उनसे मुलाकात कर साथ देने की बात कही है। उनका आशीर्वाद मिला है।
– कुंदन मालवीय ने कहा राजनीति में वह मुझसे बड़े हैं, 15 साल विधायक रहे, उनसे उनके अनुभव का लाभ लेने के लिए आया था।
– जिला महामंत्री राजेश तिवारी ने कहा विधायक पार्टी के बड़े नेता है, उनका साथ पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।
– इस मामले में विधायक देवेंद्र वर्मा का कहना है कि सभी लोग सौजन्य मुलाकात के लिए आए थे, कोई राजनीतिक चर्चा नहीं है। प्रतिद्वंदिता जैसी कोई बात भी नहीं है।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023: खरगोन जिले से छह दशक में सिर्फ 19 महिलाओं ने लड़ा चुनाव, नौ बार पंहुची विधासनसभा

Hindi News / Khandwa / MP Election 2023: विधायक देवेंद्र वर्मा का समर्थन मांगने एक साथ पहुंचे भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.