विधायक देवेंद्र वर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी माने जाते है। शुक्रवार दोपहर को कुंदन मालवीय पत्नी प्रियंका के साथ आनंद नगर स्थित देवेंद्र के घर पहुंचे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी कंचन तनवे, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, जिला महामंत्री राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अमर यादव व मुकेश तनवे भी यहां पहुंच गए। एक ही समय में सभी प्रतिद्वंदी एक साथ बंद कमरे में बैठे। विधायक वर्मा और जिपं अध्यक्ष व भाजपा प्रत्याशी कंचन तनवे के बीच भी पिछले डेढ़ साल से प्रतिद्वंदिता चल रही है।
पौन घंटे चली मुलाकात, एक-एक कर निकले सभी
बंद कमरे में विधायक वर्मा से कांग्रेस प्रत्याशी व भाजपा प्रत्याशी और पदाधिकारियों की करीब पौन घंटा चर्चा हुई है। इस दौरान विधायक समर्थक व शहर मंडल अध्यक्ष सुधांशु जैन भी यहां मौजूद रहे। मुलाकात के बाद सबसे पहले जिलाध्यक्ष घर से बाहर निकले, इसके बाद कंचन तनवे, राजेश तिवारी, अमर यादव, मुकेश तनवे घर से बाहर आए। सबसे आखिर में कुंदन मालवीय और प्रियंका मालवीय बाहर आए। उल्लेखनीय है कि टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक दशहरा मिलन के नाम पर शक्ति प्रदर्शन भी कर चुके है।
यह बोले वर्मा, कंचन, कुंदन और सेवादास पटेल
– सेवादास पटेल ने बताया कि परिवार का मामला है, विधायक हमारे भाजपा परिवार का हिस्सा हैं, इसलिए उनसे मिलने आया था।
– कंचन तनवे ने कहा टिकट मिलने के बाद भाईसाहब से आशीर्वाद लेना था, उनसे मुलाकात कर साथ देने की बात कही है। उनका आशीर्वाद मिला है।
– कुंदन मालवीय ने कहा राजनीति में वह मुझसे बड़े हैं, 15 साल विधायक रहे, उनसे उनके अनुभव का लाभ लेने के लिए आया था।
– जिला महामंत्री राजेश तिवारी ने कहा विधायक पार्टी के बड़े नेता है, उनका साथ पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।
– इस मामले में विधायक देवेंद्र वर्मा का कहना है कि सभी लोग सौजन्य मुलाकात के लिए आए थे, कोई राजनीतिक चर्चा नहीं है। प्रतिद्वंदिता जैसी कोई बात भी नहीं है।