ताप्ती नदी में पिछले चार साल में बाढ़ नहीं आई। नदी में बाढ़ पर पानी परकोटे के अंदर घुसकर रहवासी इलाके तक आ जाता था, लेकिन कुछ वर्षों से खतरे के निशान से कुछ ऊपर तक ही पानी आ रहा है। बाढ़ आने पर ताप्ती का जलस्तर 228 मीटर तक पहुंच जाता है। लेकिन चार साल में नदी का जल स्तर 222 मीटर से ज्यादा नहीं पहुंचा है। जबकि इसका सामान्य जल स्तर 213 मीटर है।