आपको बता दें कि ये भीषण सड़क हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर हुआ है। दौड़वा और रोशिया फाटे के बीच एक मिनी ट्रक और इनोवा कार के बीच आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि तत्काल दोनों वाहनों में आग लग गई। हालांकि, गनीमत रही कि कार के आग पकड़ने से पहले ही कार में सवार लोग नीचे उतर गए, जिससे उनकी जान बच गई। जबकि ट्रक में सवार चालक और क्लीनर आग के भड़कने से पहले ट्रक से नीचे कूद गए। हालांकि, बचाते समय दोनों मामूली रूप से घायल हुए हैं। दोनों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : कल से एमपी में शुरु हो रही है ये मेमू ट्रेन, जानें रूट और शेड्यूल
हादसे की जानकारी लगते ही देशगांव चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए एकाएक खंडवा, छैगांवमाखन, देशगांव, सनावद से दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। लेकिन जबतक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे। हादसे के बाद सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा सुचारू किया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि इनोवा कार इंदौर तो वहीं ट्रक खंडवा की तरफ जा रहा था।