1700 सरकारी स्कूल , 401 निजी स्कूल जिले में प्राथमिक से लेकर हाई व हायर सेकंडरी तक 1700 सरकारी स्कूल हैं। इसके अलावा 401 निजी स्कूल हैं। इसके अलावा आठ से अधिक कालेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को गुरु पूर्णिमा मनाए जाने के लिए सूचना जारी की है। शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्कूल और कालेजों में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाए। 20 और 21 जुलाई को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करें। इस दौरान यथा संभव साधु, संत, गुरुजनों एवं शिक्षकों, छात्रों को आमंत्रित किया जाए। शासन के पत्र पर सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में सांस्कृतिक और गुरु-शिष्य पर आधारित विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
आयोजित होंगी ये गतिविधियां उप सचिव के आदेश में प्रार्थना सभा के बाद स्थल पर शिक्षकों के द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं पारंपरिक गुरु- शिष्य की संस्कृति पर प्रकाश डाला जाए। इस दौरान गुरुकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति के प्रभाव पर लेखन निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाए। इसके अलावा विद्यालयों में वीणा वादिनी, मां सरस्वती वंदना, गुरु वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण, के साथ गुरुजनों एवं शिक्षकों का सम्मान किया जाए। इस अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा गुरु संस्मरण पर संभाषण किया जाए।