19 किलो चांदी का टेबल किया अर्पित
खामगांव से बन कर आया 19 किलो चांदी का टेबल, आरती के दो छोटे टेबल, पांच जोड़ी कप-प्लेट सोमवार रात 8 बजे बड़े दादाजी को पेश किए गए। अखंड ज्योत के पात्र भी बदले गए।
भक्तों ने गाया ‘भर दो झोली मेरी धूनीवाले…
दादाजी धाम पहुंचे महराष्ट्र सांगवी के भक्तों ने ‘भर दो झोली मेरी धूनीवाले…आज बन कर मैं आया सवाली गाया तो श्रद्धालु झूम उठे।