scriptसिर पर मारा हथौड़ा, दो बाइक को हाथों से रोक दिया, देखें हैरतअंगेज VIDEO | guru nanak jayanti 2022 parkash utsav video | Patrika News
खंडवा

सिर पर मारा हथौड़ा, दो बाइक को हाथों से रोक दिया, देखें हैरतअंगेज VIDEO

श्री गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव : इंटरनेशनल दल ने दिखाए हैरतअंगेज करतब…>

खंडवाNov 07, 2022 / 02:24 pm

Manish Gite

kihandwa2.png

खंडवा। जांबाज युवाओं के करतब देख हर कोई हैरान हो गया। इन युवाओं ने बाइक को अपने हाथों से रोक दिया। वहीं एक युवक के सिर पर हथौड़ा मारकर उस पर रखे नारियल फोड़ दिया। जिसने भी देखा उसकी एक पल के लिए चीख निकल पड़ी। यह हैरतअंगेज कारनामे सिख समाज के जांबाज युवाओं ने दिखाए।

सिख समाज के आराध्य श्री गुरुनानक देवजी का 553वां प्रकाशोत्सव धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रकाशोत्सव के तहत चल रहे कार्यक्रम में रविवार को समाजजन ने नगर कीर्तन निकाला। पंजाब से आए इंटरनेशनल गोल्ड मेडल विजेता निरवैर खालसा गतका दल ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया। गतका कलाकारों ने माथे पर नारियल रख, आंख पर पट्टी बांध हथौड़े से नारियल फोड़ा तो लोगों की चींखे निकल गई।

 

https://youtu.be/QcsGcLhKNN4

रविवार दोपहर नगर कीर्तन की शुरुआत गुरुनानकपुरा स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा से अरदास के साथ हुई। नगर कीर्तन में पंज प्यारे आगे चल रहे थे। स्वच्छता का संदेश देते सिख समाजजन महिला, पुरुष, युवक-युवतियां पंज प्यारों के आगे झाड़ू बुहारते चल रहे थे। नगर कीर्तन में पंजाब मोगा से आए बैंड ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी।

 

 

khandwa1.jpg

इस दौरान महिलाएं कीर्तन करते हुए शामिल रहीं। बैंड की धुन पर श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने पंजाब के गिद्दा, भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुतियां दी। वहीं, गतका कलाकारों ने अपने शौर्य, ताकत का प्रदर्शन करते हुए दो बाइकों को हाथों से रोकना, तलवारबाजी, बनेठी सहित कई करतब दिखाए।

 

जगह-जगह नगर कीर्तन का स्वागत पुष्प वर्षा, स्वल्पाहार, शीतल पेय, चाय से किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारे से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचा। यहां दीवान सजाया गया व कथा और कीर्तन का आयोजन हुआ।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f9xu7

Hindi News / Khandwa / सिर पर मारा हथौड़ा, दो बाइक को हाथों से रोक दिया, देखें हैरतअंगेज VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो