scriptसगाई से दो दिन पहले युवती की हत्या, घर की पानी की टंकी में मिली लाश | Girl brutally murdered two days before engagement | Patrika News
खंडवा

सगाई से दो दिन पहले युवती की हत्या, घर की पानी की टंकी में मिली लाश

नगर निगम में कर्मचारी थी युवती…एक दिन पहले लावारिस हालत में मिली थी स्कूटी…

खंडवाFeb 05, 2022 / 05:44 pm

Shailendra Sharma

khandwa_murder.jpg

खंडवा. खंडवा में एक 27 साल की युवती की लाश उसके ही घर में पानी की टंकी से बरामद हुई है। युवती की स्कूटी एक दिन पहले यानि शुक्रवार को लावारिस हालत में घर से कुछ दूरी पर मिली थी। युवती को बड़ी ही बेरहमी से चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया है और फिर उसके शव को पानी की टंकी में डाल दिया गया था। युवती नगर निगम में कर्मचारी थी और दो दिन बाद उसकी सगाई होने वाली थी।

 

 

घर में हर तरफ बिखरा हुआ था खून
घटना शहर के रामनगर स्थित सांई मंदिर के पास की है। जहां 27 साल की युवती रजनी किराए के मकान में रहती थी। रजनी नगर निगम में कर्मचारी थी और दो दिन बाद ही उसकी सगाई थी। एक दिन पहले ही रजनी की स्कूटी घर से कुछ दूरी पर लावारिस हालत में मिली थी। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था, शनिवार को जब काफी देर तक रजनी के घर का दरवाजा नहीं खुला और घर में कोई हलचल नहीं हुई तो आस पड़ोस के लोगों को शक हुआ। पड़ोसी जब घर के पिछले दरवाजा से घर में घुसे तो घर के अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए। घर में हर तरफ खून बिखरा हुआ था।

 

 

यह भी पढ़ें

18 साल तक जेठ की जबरदस्ती झेलती रही महिला, फौजी पति बोला- चुप रहो..ये सब तो चलता है

 

 

पानी की टंकी में मिली लाश
घर में हर तरफ खून बिखरा हुआ देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को घर की टंकी में रजनी की लाश मिली है। रजनी को बड़ी ही बेरहमी से चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया है। क्योंकि दो दिन बाद ही रजनी की सगाई थी लिहाजा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा नजर आ रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

देखें वीडियो- स्कूल में दोस्तों के साथ टीचर का शराब-कबाब पार्टी करते वीडियो वायरल

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87n9ec

Hindi News / Khandwa / सगाई से दो दिन पहले युवती की हत्या, घर की पानी की टंकी में मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो