खंडवा

40 हजार की चाय! दो बहनों ने पिलाई ऐसी चाय कि चुस्की लेते हुए मेहरबान हो गए मंत्री

टपरी पर चाय पीने रुके मंत्री ने दुकान चलाने के लिए की 40 हजार रुपए देने की घोषणा

खंडवाJan 15, 2023 / 02:31 pm

deepak deewan

मंत्री ने दुकान चलाने के लिए की 40 हजार रुपए देने की घोषणा

ओंकारेश्वर. दो बहनों की जिंदगी अब कुछ आसान हो जाएगी. चाय की दुकान चला रहीं इन बहनों को वन मंत्री विजय शाह ने 40 हजार रुपए देने की घोषणा की है. दुकान चलाने की यह राशि दी जाएगी. विजय शाह यहां चाय पीने के लिए रुके थे, और चुस्की लेते ही उन्होंने खाली दुकान देखकर जीविका चलाने के लिए सरकारी मदद की घोषणा कर दी.

मंत्री विजय शाह शनिवार को ओंकारेश्वर प्रवास पर आए थे. इस दौरान रास्ते में एक चाय की टपरी देखकर अचानक वे रुक गए। इस दौरान उनके साथ भावना शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे, सोशल मीडिया जिला संयोजक भरत पटेल जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी आदि भी थे।

मांधाता विधानसभा के ग्राम जलवा बुजुर्ग में चाय की चुस्की लेते हुए उनको दुकान खाली दिखी तो उन्होंने पूछताछ की। चाय की टपरी चलाने वाली दो बहनें इससे ही अपना जीवन यापन कर रहीं हैं। इस पर मंत्री शाह ने तुरंत उन्हें चालीस हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि 26 जनवरी तक उनके खाते में पैसे आ जाना चाहिए।

तालाब से संवरेगी जिंदगी
वन मंत्री डॉ. विजय शाह ने ग्राम कोटवार की तकदीर संवरने के लिए यहां के तालाब को मॉडल तालाब के रूप में तैयार करने की भी बात कही है। वनमंत्री ने बताया कि मछली पालन के लिए मल्हारगढ़ के नर्मदा प्रसाद को तालाब स्वीकृत कराया है। वर्तमान में तालाब में एक लाख पचास हजार मछली के बीज छोड़ रखे हैं। तालाब का जायजा लेते हुए उन्होंने ग्राम कोटवार से चर्चा की.

Hindi News / Khandwa / 40 हजार की चाय! दो बहनों ने पिलाई ऐसी चाय कि चुस्की लेते हुए मेहरबान हो गए मंत्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.