वहीं, इस अजब-गजब मामले को लेकर प्रशासन भी हैरान है। अब देखना यह है कि प्रशासन द्वारा कुत्ते का जन्मदिन मनाने और प्रचार-प्रसार करने की अनुमति दी जाती है या नहीं।
कैथवास ने बताया कि लेवराडोर प्रजाति का पालतू बूजो हमारे परिवार का सदस्य है। वह वर्षों से वफादारी के साथ परिवार की रक्षा कर रहा है। बूजो को परिवार के सदस्य की तरह रखा जाता है। इसलिए उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाने की परिवार ने प्लानिंग की है। बूजो के जन्मदिन पर 16 जुलाई की रात 8 बजे निवास पर भव्य कार्यक्रम रखा जाएगा।
बूजो के दोस्त भी होंगे शामिल
वहीं, बूजो के मालिक ने बताया कि इसके दोस्त यानी कॉलोनी के अन्य कुत्तों को भी बर्थडे पार्टी में बुलाया जाएगा। कैथवास ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में डीजे के दो स्पीकर बजाने और बैनर, पोस्टर, सोशल मीडिया प्रचार करने की अनुमति देने के लिए एसडीएम कार्लालय में आवेदन दिया है। इधर कुत्ते का जन्मदिन के लिए अनुमति मांगने की बात बाजार में फैलते ही लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है।