scriptबेटी के जन्म पर अनूठा जश्न, दुल्हन की तरह सजाई गई एंबुलेंस, ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचा परिवार | daughter birth Unique celebration 108 ambulance decorate like bride family dance vigorously on drums see video | Patrika News
खंडवा

बेटी के जन्म पर अनूठा जश्न, दुल्हन की तरह सजाई गई एंबुलेंस, ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचा परिवार

परिवार ने बेटी को अपने घर ले जाने के लिए अस्पताल से गांव जाने वाली 108 एंबुलेंस को दुल्हन की तरह सजाया। साथ ही आतिशबाजी करते हुए ढोल-नगाड़े की थाप पर नाचते गाते बेटी को घर ले गए।

खंडवाMar 29, 2024 / 02:34 pm

Faiz

daughter birth celebration in khandwa

बेटी के जन्म पर अनूठा जश्न, दुल्हन की तरह सजाई गई एंबुलेंस, ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचा परिवार

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले रांझनी गांव में बेटी के जन्म पर एक बड़ा सुखद और अद्भुत नजारा देखने को मिला है। यहां बेटी के जन्म पर परिवार ने उसका जिस अनोखे ढंग से स्वागत किया, उसकी पूरे गांव ही नहीं बल्कि जिले में सराहना की जा रही है। दरअसल, रांझिनी गांव के निवासी सौरभ भार्गव के घर बेटी का जन्म हुआ। बेटी का जन्म जिला अस्पताल में हुआ, जहां से छुट्टी होने के बाद बच्ची को उसकी मां के साथ 108 एंबुलेंस से उसके गांव पहुंचाया जाना था। इसपर परिवार ने बेटी को अपने घर ले जाने के लिए अस्पताल से गांव जाने वाली 108 एंबुलेंस को दुल्हन की तरह सजाया। इसके बाद इस 108 एंबुलेंस को ढोल ताशो के साथ बच्ची को लेकर गए।

खंडवा जिला अस्पताल से उसके गांव तक जो कोई भी इस सुखद दृष्य को देख रहा था, वो परिवार की इस तरह खुशी व्यक्त करने की सराहना कर रहा था। यही नहीं बेटी के परिवार ने गांव जाते जाते रास्ते में जगह जगह रुककर जमकर आतिशबाजी भी की। यही नहीं, घर में प्रवेश कराते समय पूरा परिवार गांव के दर्जनों लोगों के साथ ढोल-नगाड़ों पर नाचकर अपनी खुशी व्यक्त करता नजर आया। यहां बी बच्ची के स्वागत में जोरदार आतिशबाजी करते हुए बच्ची का गृह प्रवेश कराया गया। फिलहाल, अब इस अनोखे जश्न के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगे हैं।

 

यह भी पढ़ें- UNESCO की सांस्कृतिक धरोहर लिस्ट में शामिल होगी इंदौर की गेर, रंगपंचमी पर बनेगा रिकॉर्ड

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8vzc2w

वैसे तो भारत आधुनिकता के क्षेत्र में जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है। खासकर देश की नई पीढ़ी में बेटों और बेटियों के बीच कोई अंतर नहीं रहा है। बेटों की तरह बेटियां भी देश के हर कार्य में कांधे से कांधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। बावजूद इसके अब भी कई बार बेटी के जन्म पर मां और बेटी के साथ बुरे बरताव की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन खंडवा जिले के रांझनी गांव में बेटी के जन्म पर एक अद्भुत दृष्य ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि अब लोगों में बेटे और बेटियों के बीच का अंतर तेजी से मिट रहा है।

 

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का 8वां दिन, आज नमाज का दिन इसलिए सुबह 6 बजे पहुंची टीम

 

सौरभ भार्गव ने बताया कि उनके यहां बेटी ने जन्म लिया है इसलिए पूरा परिवार खुश है। इसी कुशी को अपने अंदाज में व्यक्त करने के उद्देश्य से उनके परिवार ने अपनी बेटी का स्वागत अनूठे तरीके से किया है। हमारे लिए बेहद खुशी के इस पल की लोग भी सराहना कर रहे हैं।

Hindi News / Khandwa / बेटी के जन्म पर अनूठा जश्न, दुल्हन की तरह सजाई गई एंबुलेंस, ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो