नर्मदा नदी में नाव पलटी, मां-बेटे की मौत
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब 5 बजे 12-13 लोगों से भरी एक नाव ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर बने बांध की टरबाइन के पास पलट गई। बताया गया है कि अचानक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी में मौजूद नाव डिसबैलेंस हो गई और पलट गई। नाव के पलटते ही चीख पुकार मच गई और मौके पर मौजूद लोग डूब रहे लोगों को बचाने के लिए नदी में कूदे। घटना का पता चलते ही प्रशासनिक अमला भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरु किया। बताया जा रहा है कि नाव पलटने के कारण गुजरात के सूरत की रहने वाली 31 साल की दर्शना बेन और व उनके 6 साल के मासूम बेटे नक्ष की डूबने से मौत हो गई है जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 9 लोगों को स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।