scriptबड़ी खबर : ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में नाव पलटी, 12-13 लोग नाव में थे सवार | BIG NEWS Boat capsizes in Narmada river in Omkareshwar 2 Death | Patrika News
खंडवा

बड़ी खबर : ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में नाव पलटी, 12-13 लोग नाव में थे सवार

हादसे के वक्त नाव में सवार थे 12-13 लोग, अचानक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण पलटी नाव

खंडवाNov 03, 2022 / 08:31 pm

Shailendra Sharma

omkareshwar.jpg

खंडवा. खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में गुरुवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ। यहां ओंकारेश्वर बांध के पास नर्मदा नदी में नाव पलटने से एक महिला व उसके 6 साल के बेटे की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान दर्शना बेन उम्र 31 साल निवासी सूरत गुजरात व उसके बेटे 6 वर्षीय नक्ष के तौर पर हुई है। दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है। जिस वक्त ये हादसा हुआ नाव में 12-13 लोगों के सवार होने की खबर है जिनमें से 9 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। नर्मदा नदी में लोगों से भरी नाव पलटने की खबर लगते ही ओंकारेश्वर के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। घटना की वजह अचानक से ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ा जाना बताया जा रहा है।


नर्मदा नदी में नाव पलटी, मां-बेटे की मौत
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब 5 बजे 12-13 लोगों से भरी एक नाव ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर बने बांध की टरबाइन के पास पलट गई। बताया गया है कि अचानक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी में मौजूद नाव डिसबैलेंस हो गई और पलट गई। नाव के पलटते ही चीख पुकार मच गई और मौके पर मौजूद लोग डूब रहे लोगों को बचाने के लिए नदी में कूदे। घटना का पता चलते ही प्रशासनिक अमला भी गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरु किया। बताया जा रहा है कि नाव पलटने के कारण गुजरात के सूरत की रहने वाली 31 साल की दर्शना बेन और व उनके 6 साल के मासूम बेटे नक्ष की डूबने से मौत हो गई है जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 9 लोगों को स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से सुरक्षित बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Khandwa / बड़ी खबर : ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में नाव पलटी, 12-13 लोग नाव में थे सवार

ट्रेंडिंग वीडियो