scriptदो बच्चों की मां अनुभूति डोंगरे ने अमेरिका में जीता मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब | Anubhuti Dongre has been crowned as Mrs India USA Elite 2023 | Patrika News
खंडवा

दो बच्चों की मां अनुभूति डोंगरे ने अमेरिका में जीता मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब

खंडवा की रहने वाली हैं अनुभूति डोंगरे..उनका एक बेटा व एक बेटी है…

खंडवाApr 07, 2023 / 10:03 pm

Shailendra Sharma

anubhuti_dongre.jpg

,,

खंडवा. खंडवा की रहने वाली अनुभूति डोंगरे ने मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब जीतकर खंडवा का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। अमेरिका के सिऐटल में हुई मिसेज इंडिया एलीट 2023 प्रतियोगिता में अनुभूति डोंगरे ने ताज अपने नाम किया। पूर्व विश्व सुंदरी डायना हेडन की उपस्थिति में अनुभूति को ताज पहनाया गया।

खंडवा की बेटी हैं अनुभूति
अनुभूति डोंगरे खंडवा जिले के पड़ावा में रहने वाले अरुण कुमार की बेटी हैं एवं डॉ. प्रकाश डोंगरे की बहू हैं। अनुभूति अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रह रही हैं। अनुभूति की एक बेटी और एक बेटा भी है। यह इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर भी हैं। बेटी अनुभूति की उपलब्धि पर उनकी मां सुचिता साध ने कहा कि अनुभूति ने सच में साबित किया कि ऊंचाइयों पर जाकर उपलब्धियां हासिल करने के लिए उम्र की बाधा नहीं होती है। हमें गर्व है कि देश-विदेश में समाज की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा कर हमें गौरवान्वित कर रही हैं।

यह भी पढ़ें

भाजपा नेता ने लड़कियों से कहा- ‘अच्छे कपड़े पहनो यार, शूर्पणखा दिखती हो’




anubhuti_dongre_2.jpg

न्यूयार्क फैशन वीक में किया था रैंप वॉक
मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली अनुभूति डोंगरे बचपन से ही फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं। वो महाकुंभ न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वॉक कर चुकी हैं। अनुभूति की इस उपलब्धि पर उनका परिवार और रिश्तेदार काफी खुश हैं। वहीं समाजसेवियों ने भी अनुभूति की इस उपलब्धि पर अनुभूति के माता पिता का उनके घर जाकर सम्मन किया।

देखें वीडियो- कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों से कहा- ‘अच्छे कपड़े पहनो शूर्पणखा दिखती हो’


https://youtu.be/9YYdnA2e7o4

Hindi News / Khandwa / दो बच्चों की मां अनुभूति डोंगरे ने अमेरिका में जीता मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो