खंडवा की बेटी हैं अनुभूति
अनुभूति डोंगरे खंडवा जिले के पड़ावा में रहने वाले अरुण कुमार की बेटी हैं एवं डॉ. प्रकाश डोंगरे की बहू हैं। अनुभूति अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रह रही हैं। अनुभूति की एक बेटी और एक बेटा भी है। यह इंस्टाग्राम पर इनफ्लुएंसर भी हैं। बेटी अनुभूति की उपलब्धि पर उनकी मां सुचिता साध ने कहा कि अनुभूति ने सच में साबित किया कि ऊंचाइयों पर जाकर उपलब्धियां हासिल करने के लिए उम्र की बाधा नहीं होती है। हमें गर्व है कि देश-विदेश में समाज की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम कमा कर हमें गौरवान्वित कर रही हैं।
भाजपा नेता ने लड़कियों से कहा- ‘अच्छे कपड़े पहनो यार, शूर्पणखा दिखती हो’
न्यूयार्क फैशन वीक में किया था रैंप वॉक
मिसेज इंडिया एलीट 2023 का खिताब अपने नाम करने वाली अनुभूति डोंगरे बचपन से ही फैशन डिजाइनर बनना चाहती थीं। वो महाकुंभ न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी रैंप वॉक कर चुकी हैं। अनुभूति की इस उपलब्धि पर उनका परिवार और रिश्तेदार काफी खुश हैं। वहीं समाजसेवियों ने भी अनुभूति की इस उपलब्धि पर अनुभूति के माता पिता का उनके घर जाकर सम्मन किया।
देखें वीडियो- कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों से कहा- ‘अच्छे कपड़े पहनो शूर्पणखा दिखती हो’