scriptइंदिरा सागर बांध का विहंगम दृश्यः 12 गेट खुलते ही उठी पानी की धुंध, उफान पर नर्मदा | 12 gates of Indira Sagar dam and 21 gates of Omkareshwar dam opened | Patrika News
खंडवा

इंदिरा सागर बांध का विहंगम दृश्यः 12 गेट खुलते ही उठी पानी की धुंध, उफान पर नर्मदा

बरगी का पानी पहुंचते ही बढ़ा इंदिरा सागर बांध का जलस्तर, 12 गेट खोल छोड़ा पानी, ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोले, बांधों के गेट खुलते ही नर्मदा में आई उफान, बैकवाटर किनारे के ग्रामों में बढ़ाई सुरक्षा, नर्मदा घाटों पर भक्तों की आवाजाही पर प्रतिबंध

खंडवाAug 28, 2020 / 09:27 pm

जितेंद्र तिवारी

12 gates of Indira Sagar dam and 21 gates of Omkareshwar dam opened

12 gates of Indira Sagar dam and 21 gates of Omkareshwar dam opened

खंडवा. ऊपरी इलाकों में बारिश और बरगी बांध के गेट खुलने के बाद इंदिरा सागर के बैकवाटर में पहुंचे पानी से बांध का जलस्तर अचानक बढ़ा है। बढ़ते जलस्तर को देख नियंत्रित करने के लिए एनएचडीसी प्रबंधन ने इंदिरा सागर बांध के 12 गेटों को दो-दो मीटर तक खोल और आठ टरबाइन चलाकर 7840 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार शाम तक बांध का 261.20 मीटर था। उधर, इंदिरा सागर बांध का पानी पहुंचने से ओंकारेश्वर बांध लबालब हुआ है। जलस्तर बढ़ते ही बांध के 21 गेटों को कुल 34 मीटर तक खोल और टरबाइन से 10 हजार 53 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। शाम को बांध का जलस्तर 195.37 मीटर था। बांधों से लगातार पानी छोड़े जाने से नर्मदा में उफान आई है। घाटों पर दस फीट तक पानी आ गया है। नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देख घाटों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से निचले इलाकों से लोगों को ऊपरी क्षेत्रों में पहुंचाया गया है।
बैकवाटर किनारे के ग्रामों में अलर्ट, मुनादी कराई
बांधों के गेट खुलने से नर्मदा सहित बैकवाटर का जलस्तर बढ़ा है। बैकवाटर में पानी बढऩे से कई ग्रामों के पास तक पानी पहुंच गया है। इसे देख प्रशासन ने बैकवाटर किनारे के ग्रामों में अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्रामीणों को बैकवाटर के पानी से दूर रहने के लिए मुनादी कराई जा रही है। इधर, ओंकारेश्वर में नर्मदा घाटों पर होमगार्ड जवान तैनात किए गए हैं। नावों को सुरक्षित स्थानों पर बंधवाया गया है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी लगातार नर्मदा के जलस्तर की समीक्षा कर रहे हैं।
बांधों की स्थिति…
ओंकारेश्वर बांध…
बांध का निर्धारित जलस्तर- 196.60 मीटर
बांध का वर्तमान जलस्तर- 195.37 मीटर
खोले गए गेटों की संख्या- 21
टरबाइन व गेट से छोड़ा पानी- 10053 क्यूमेक्स (8133
इंदिरा सागर बांध…
बांध का निर्धारित जलस्तर- 262.13 मीटर
बांध का वर्तमान जलस्तर- 261.20 मीटर
खोले गए गेटों की संख्या- 12
टरबाइन से छोड़ा पानी- 7840 क्यूमेक्स

Hindi News / Khandwa / इंदिरा सागर बांध का विहंगम दृश्यः 12 गेट खुलते ही उठी पानी की धुंध, उफान पर नर्मदा

ट्रेंडिंग वीडियो