बांध में पानी बढऩे से इंदिरा सागर पॉवर हाउस में 8 टरबाइन चलाकर 1840 क्यूमेक्स और 12 गेट से 4064 क्यूमेक्स कुल 5904 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं, ओंकारेश्वर बांध की 7 टरबाइन से 1659 और 11 गेट से 4184 क्यूमेक्स कुल 5843 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने ओंकारेश्वर और मोरटक्का में सारे घाट खाली करवा लिए थे। यहां पानी बढ़ने से ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी, कोटितीर्थ, च₹तीर्थ, गोमुख घाट, नावघाट, नागर घाट सहित अन्य घाट जल मग्न हो गए है। एसडीएम पुनासा ने बताया कि बांध के निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी है। बाढ़ संभावित इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल खतरे जैसी कोई स्थिति नहीं है।
बुरहानपुर जिले में जोरदार बारिश का दौर जारी
बुरहानपुर जिले में जोरदार बारिश का दौर जारी है। इस साल बारिश ने पिछले 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब तक सर्वाधिक 979.8 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि साल 2014-15 में 1267.7 मिमी बारिश हुई थी। प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने से ताप्ती,उतावली नदी भी उफान पर बह रही है।