scriptजिले में सक्रिय 15 नक्सलियों पर ही 1.8 करोड़ रुपए के ईनाम घोषित | Naxalite: A reward Rs 1.8 crore has been declared on only 15 Naxalit | Patrika News
कवर्धा

जिले में सक्रिय 15 नक्सलियों पर ही 1.8 करोड़ रुपए के ईनाम घोषित

Chhattisgarh news: कबीरधाम में चार नक्सल संगठन मौजूद है जिसके कमाण्डर, सचिव सहित 15 ईनामी नक्सली सक्रिय हैं। इन 15 नक्सलियों पर ही कुल 1 करोड़ 8 लाख रुपए के ईनाम घोषित हैं। जिला पुलिस टीम ईनामी नक्सलियों के (Naxalite news) पोस्टर सभी नक्सल क्षेत्रों में चस्पा किए हैं, ताकि ग्रामीण सतर्क रहे और नक्सलियों की जानकारी मिल सके। वैसे जिला पुलिस नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए अधिक प्रेरित कर रही है।

कवर्धाMay 12, 2023 / 06:53 pm

चंदू निर्मलकर

 1 करोड़ 8 लाख रुपए

1 करोड़ 8 लाख रुपए

Kawardha news: कवर्धा के कबीरधाम जिला पहले की तरह आज भी शांत है, लेकिन केवल मैदानी क्षेत्र। जंगलों की स्थिति अब काफी बदल चुकी है। जंगलों में न जाने कब गोलियां चल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि जिले में नक्सली संगठन सक्रिय हैं।

जिले में कान्हा भोरमदेव डिवीजन, भोरमदेव एरिया कमेटी, खटिया मोचा एरिया कमेटी और बोड़ला एरिया कमेटी है जिसमें बड़ी संख्या में नक्सली शामिल हैं। जिला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 15 ऐसे नक्सली हैं जिस पर एक करोड़ आठ लाख रुपए के ईनाम भी घोषित हैं। इसमें एसजेडसीएम से लेकर कमाण्ड, सचिव और सदस्य शामिल हैं, जिसकी पुलिस वर्षों से तलाश कर रही है। शासन और जिला पुलिस का मुख्य उद्देश्य नक्सलियों से मुठभेड़ करना नहीं बल्कि उनसे आत्मसमर्पण कराना है।

यह कमांडर और सचिव

चारों नक्सल संगठन में 15 नक्सलियों पर कुल 108 लाख रुपए का ईनाम घोषित है। इसमें सुरेन्द्र उर्फ कबीर पर 25 लाख रुपए का(Naxalite news) ईनाम पर है, क्योंकि कान्हा भोरमदेव डिवीजन कमेटी का एसजेडसीएम है। इसी तरह से खटिया मोचा एरिया कमेटी की कमाण्डर ज्योति उर्फ पाइके पर 10 लाख, भोरमदेव एरिया कमेटी की डीव्हीसीएम क्रांति पर 8 लाख और बोड़ला एरिया कमेटी के सचिव राकेश ओडी पर 10 लाख रुपए का ईनाम है।

महिला नक्सलियों की संख्या अधिक

खास बात यह है कि कबीरधाम जिले में जो नक्सल संगठन सक्रिय है उसमें महिला ईनामी नक्सलियों की संख्या अधिक है। 15 में 10 महिला नक्सली है। भोरमदेव एरिया कमेटी और खटिया मोचा एरिया कमेटी की कमान महिला नक्सली को मिला है। खटिया मोचा एरिया कमेटी की चारों ईनामी नक्सली महिला(Naxalite news) ही हैं, जबकि बोड़ला एरिया कमेटी के सात सदस्यों में 4 महिला नक्सली हैं।

मारे जा चुके हैं तीन नक्सली

कबीरधाम के जंगल सेफ जोन की तरह है जिसके कारण नक्सली यहां पर उत्पात नहीं मचाते। पूर्व में यहां पर पुलिस और नक्सलियों के बीच कई मुठभेड़ भी हो चुके हैं। इन मुठभेड़ों में तीन नक्सली मारे जा चुके हैं। वहीं मुखबीर के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को भी मौत के घाट उतार चुके हैं। कई विस्फोटक, बंदूक सहित कई प्रकार के सामग्री भी पुलिस बरामद कर चुकी है। समय-समय पर पुलिस का सर्चिंग (Naxalite news) अभियान चलते रहता है।

छह नक्सलियों ने किया आत्मसर्मपण

कबीरधाम पुलिस द्वारा चलाये जा रहे शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीतियों का प्रचार प्रसार से प्रभावित होकर जिले में सक्रिय नक्सली दिवाकर उर्फ किशन उर्फ लिवरू कोर्राम, देवे उर्फ लक्ष्मी रऊवा, करन उर्फ सुद्धू हेमला और अनिता हेमला कबीरधाम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किए थे। कुछ दिन पूर्व ही इन पर घोषित ईनाम 26 लाख रुपए का चेक दिया गया, ताकि वह सामान्य जीवन जी सके।

ओपन परीक्षा दिला रहे आत्मसमर्पित नक्सली

जिला पुलिस द्वारा जिले में आत्मसमर्पित कुल 6 नक्सलियों को शिक्षा के क्षेत्र में जोड़ने शिक्षा के दिशा में की गई। आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त करने पर कबीरधाम पुलिस द्वारा आत्मसमर्पित सभी छह नक्सलियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ते हुए ओपन परीक्षा के तहत कक्षा 10वीं के लिए फार्म भरवाकर आवश्यक किताबें उपलब्ध कराया गया। इन्होंने परीक्षा भी दिलाई।

क्षेत्र में सक्रिय नक्सली आत्मसमर्पण करें और आत्मसमर्पण पुर्नवास नीति के तहत् इन सुविधाओं का लाभ उठाकर बेहतर जीवनयापन करे। आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत् पात्रतानुसार सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है।

Hindi News / Kawardha / जिले में सक्रिय 15 नक्सलियों पर ही 1.8 करोड़ रुपए के ईनाम घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो