scriptकवर्धा अग्निकांड : झोपड़ी में तीन लोग जिंदा जलकर राख, आखिर कैसे लगी आग? सामने आई चौकानें वाली वजह | Kawardha fire incident : 3 people burnt alive hut, surprising reason | Patrika News
कवर्धा

कवर्धा अग्निकांड : झोपड़ी में तीन लोग जिंदा जलकर राख, आखिर कैसे लगी आग? सामने आई चौकानें वाली वजह

3 people burnt alive In Kawardha : आगजनी के चलते एक ही परिवार की 3 लोगों की मौत हो गई, इनमें पति-पत्नी और पुत्र शामिल है।

कवर्धाJan 16, 2024 / 03:00 pm

Kanakdurga jha

kawardha_agnikand.jpg
Kawradha fire incident : जिले के कुकदुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत माठपुर के ग्राम नागाडबरा बस्ती में बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आगजनी के चलते एक ही परिवार की 3 लोगों की मौत हो गई, इनमें पति-पत्नी और पुत्र शामिल है। देररात की घटना की जानकारी पुलिस को सुबह लगी तो वह तत्काल मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें

Ayodhya Flight Schedule : आसमान पर पहुंचा अयोध्या जाने का किराया, जानें छत्तीसगढ़ से राम की नगरी तक जानें में कितना होगा खर्च



पुलिस ने बुधराम पिता भोपसिंह (37), हीरामती बाई पति बुधराम(32) और पुत्र जोनहूराम पिता बुधराम (12) का जला हुआ शव उनके से बरामद किया।शव पूरी तरह से जल चुके थे। गांव के लोगों के मुताबिक रविवार को पास ही घर में छट्ठी कार्यक्रम था, जिसमें पति, पत्नी और उनका पुत्र भी गया था। रात करीब 12 बजे ये सभी लौटे थे।
इसके बाद सुबह पड़ोसी ने घर से धुआ निकलते देखा तो वह वहां पहुंचा। तीनों शवों की हालत देखकर वह दहल गया। उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक सावन सारथी का कहना है कि प्रथम दृष्टया तो गैस लिकेज से ही घटना होना प्रतीत हो रहा है। मामले की फॉरेसिंक जांच के लिए रायपुर की टीम को बुलाया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत का कारण क्या रहा।
यह भी पढ़ें

नई सरकार में जवानों को मिली सुरक्षा, मिलेगा बुलेटप्रूफ हेलमेट… गोलीबारी और बम विस्फोट में सिर रहेगा सुरक्षित



उठ रहे सवाल

बैगा परिवार के आगजनी से मौत का मामला संदिग्ध नजर आ रहा है, क्योंकि गैस लिकेज से आगजनी होती हो पूरी झोपड़ी जलकर राख हो चुकी होती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कुछ हिस्सा ही जला है। जिस खाट में एक व्यक्ति की मौत हुई है वह खाट भी पूरी तरह से नहीं जली है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार मृतक परिवार गैस नहीं कच्चे चूल्हे का उपयोग करता था। फिलहाल पुलिस अलग-अलग ऐंगल से जांच में जुटी है।

Hindi News/ Kawardha / कवर्धा अग्निकांड : झोपड़ी में तीन लोग जिंदा जलकर राख, आखिर कैसे लगी आग? सामने आई चौकानें वाली वजह

ट्रेंडिंग वीडियो