घटना तरेगांव जंगल थाना अंतर्गत ग्राम कोको की है। बसंती बाई पति सुखदेव बैगा(24) का 26 मई को उल्टी दस्त होने से परिजनों ने ग्रामवासियों के मदद से उपचार के लिए ग्राम बैजलपुर बाद बोड़ला सरकारी अस्पताल भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच कर मौत हो जाने की पुष्टि की।
मृतिका की पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने जहर के संभावना व्यक्त करते बिसरा सुरक्षित कर रासायनिक परीक्षण कराए जाने की राय दिए जाने पर बिसरा जप्त कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला रायपुर से रासायनिक परीक्षण कराया गया है। बिसरा में कीटनाशक मोनोकोटोफास पाये जाने की पुष्टि हुई। मृतिका की चार माह की बच्ची के रहते हुए आखिर किन परिस्थिति में जहर सेवन कर आत्महत्या की कारण की जांच की गई।
जांच में पाया गया कि मृतिका बंसती बाई के पति सुखदेव बैगा द्वारा मृतिका को घर से भगाने दूसरी पत्नी बनाकर लाने के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जाता था। इस इस कार्य में मृतिका की जेठानी बैसाखिन बाई सहयोग की। मृतिका मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा से तंग आकर जहर पीकर आत्महत्या कर ली।