कवर्धा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर-3 कैलाश नगर, गुप्ता पारा और एलआईसी ऑफिस लालपुर रोड वाली गली में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के कारण इन क्षत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे। इन स्थानों से पिछले 14 दिवस में कोई भी नए पॉजिटिव केस नहीं आए हैं इसलिए कंटेनमेंट जोन की अधिसूचना को समाप्त करते हुए इन क्षेत्रों को कुछ निर्देशों के साथ विमुक्त किया गया है। इसके तहत जिन व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया यथास्थिति बनी रहेगी।
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी संक्रमित निकला। उक्त कर्मचारी के संपर्क में चार लोग ही आए हैं। एहतिहात के तौर पर सीएमएचओ कार्यालय को सील करा दिया गया है। उनका टेस्ट कराया जाएगा। वहीं सीएमएचओ कार्यालय को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद भी अन्य निर्णय लिए जाएंगे।
जिले से अब तक जांच के लिए कुल 9274 वीटीएम सैम्पल लिए गए। इसमें 8390 की रिपोर्ट निगेटिव आयी। वहीं 583 एंटीजन से टेस्ट किए गए, जिसमें 579 की रिपोर्ट निगेटिव आयी। वहीं कुल 220 रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है। इसमेंं अब तक 182 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं जबकि अब 33 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं अभी 625 सैम्पल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। सीएमएचओ कबीरधाम डॉ. एसके तिवारी ने बताया कि कोरोना जांच लगातार जारी है। एंटीजन किट से जांच करने पर हमारे ही ऑफिस का एक कर्मचारी संक्रमित निकला। हालांकि वह कर्मचारी अधिक लोगों के संपर्क में नहीं आया है।