कवर्धा

CG Murder Case: डिप्टी CM के गृह जिले में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल! 70 साल के बुजुर्ग ने ली पत्नी की जान, भूपेश बघेल ने कही यह बात

Kawardha News: प्रदेश के डिप्टी सीएम गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह जिले कबीरधाम में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। क्योंकि, इस साल जनवरी से लेकर 16 सितंबर तक 25 लोगों की हत्या कर दी गई है।

कवर्धाSep 18, 2024 / 01:08 pm

Khyati Parihar

CG Murder Case: कवर्धा में बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इस अपराध के बाद उन्होंने खुद भी चोट पहुंचाकर बुरी तरह से घायल कर दिया।
16-17 सितंबर की दरमियानी रात्रि कवर्धा थाना क्षेत्र के गंगा नगर वार्ड नंबर 7 निवासी बिमला भट्ट का अपने पति शंकर भट्ट(65) से किसी पारिवारिक कारण से आपस में लड़ाई झगड़ा हुए। इस पर शंकर भट्ट ने घर में रखे शील (पत्थर) से उसके सिर पर पटक कर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद शंकर भट्ट(70) ने घटना के बाद स्वयं को ब्लेड से पेट में काट कर चोट पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

Stone pelting in Ganesh idol immersion: Video: बलरामपुर जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, 1 युवती घायल, गांव में तनाव

घायल को ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मागले की जांच के लिए फॉरेसिक यूनिट को मौके पर बुलाया गया। स्थल को शील कर दिया गया है और घटना स्थल व आसपास लोगों की आवाजाही बंद की गई। पर्याप्त सुरक्षा बल लगाई गई है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मामले को लेकर हमला बोला है। 

इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े

1. तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं…. पति ने कीटनाशक पीकर की खुदकुशी, video वायरल

Live video of Suicide: कीटनाशक सेवन करने का युवक ने चार मिनट का पहले वीडियो बनाया। फिर उसे पी गया। दो दिन इलाज के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. सुकमा में CRPF के हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की खुदकुशी, असम का था निवासी

सुकमा में शनिवार को एक बार फिर सुरक्षा बल के जवान की खुदकुशी का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि पिछले तीन महीने में अब तक पांच जवानों ने खुदकुशी कर ली है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Kawardha / CG Murder Case: डिप्टी CM के गृह जिले में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल! 70 साल के बुजुर्ग ने ली पत्नी की जान, भूपेश बघेल ने कही यह बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.