16-17 सितंबर की दरमियानी रात्रि कवर्धा थाना क्षेत्र के गंगा नगर वार्ड नंबर 7 निवासी बिमला भट्ट का अपने पति शंकर भट्ट(65) से किसी पारिवारिक कारण से आपस में लड़ाई झगड़ा हुए। इस पर शंकर भट्ट ने घर में रखे शील (पत्थर) से उसके सिर पर पटक कर उसकी
हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद शंकर भट्ट(70) ने घटना के बाद स्वयं को ब्लेड से पेट में काट कर चोट पहुंचाया।
घायल को ईलाज के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मागले की जांच के लिए फॉरेसिक यूनिट को मौके पर बुलाया गया। स्थल को शील कर दिया गया है और घटना स्थल व आसपास लोगों की आवाजाही बंद की गई। पर्याप्त सुरक्षा बल लगाई गई है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मामले को लेकर हमला बोला है।
इससे संबंधित खबरें यहां पढ़े
1. तुम्हारी गोद पर सिर रखकर मरना चाहता हूं…. पति ने कीटनाशक पीकर की खुदकुशी, video वायरल Live video of Suicide: कीटनाशक सेवन करने का युवक ने चार मिनट का पहले वीडियो बनाया। फिर उसे पी गया। दो दिन इलाज के बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. सुकमा में CRPF के हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की खुदकुशी, असम का था निवासी सुकमा में शनिवार को एक बार फिर सुरक्षा बल के जवान की खुदकुशी का मामला सामने आया है। गौरतलब है कि पिछले तीन महीने में अब तक पांच जवानों ने खुदकुशी कर ली है।
यहां पढ़े पूरी खबर…