Share Trading Scam: प्रतिमाह 10 प्रतिशत लाभ देने का झांसा
Fraud News: बता दें कि शिकायतकर्ता शिव सोनी सहित अन्य युवाओं ने बताया कि वर्ष 2022 में कवर्धा निवासी धर्मेश धुर्वे उनके पास आया और बताया कि उनके द्वारा डीवायपी धुर्वे ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड संचालित की जा रही है। इसमें वह शेयर मार्केट में निवेश करते हैं।
निवेशक को निवेश की राशि का प्रतिमाह 10 प्रतिशत मासिक लाभ दिया जाता है और 12 माह बाद मूल रकम वापसी कर दी जाती है।
युवाओं को स्कीम अच्छी लगी तो उन्होंने कुछ रकम इसमें निवेश किया। इसके तुरंत बाद मासिक लाभ होने लगा। युवाओं को लगा कि इसमें अच्छा लाभ है तो उन्होंने अधिक राशि निवेश किया। इसमें मासिक 10 प्रतिशत लाभ होने लगा।
इसके चलते 15 युवाओं ने बड़ी रकम निवेश किया। शिव सोनी ने खुद 4 लाख तो आशुतोष ने 22 लाख रुपए निवेश कर दिया। इस तरह कुल राशि एक करोड़ 20 लाख रुपए का निवेश किया गया। लेकिन अधिक राशि निवेश करने के बाद युवाओं को लाभ मिलना बंद हो गया। संचालकों से बात की तो उन्होंने हानि होना बताया। मूल राशि मांगी गई तो रकम देने से इनकार कर दिया गया।
CG Fraud: 1.38 करोड़ की धोखाधड़ी
इसके बाद युवाओं ने मिलकर धर्मेश धुर्वे, यतीन्द्र धुर्वे, नारायण धुर्वे और हर्षिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस प्रकरण में पुलिस यह संभावना जता रही है कि शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अन्य युवाओं से भी ठगी की गई होगी। राशि और अधिक हो सकती है। बता दें कि कबीरधाम अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने कहा की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सहित उनके तीन सहयोगी भी हैं। सभी दस्तावेज और ऑनलाइन भुगतान के रेकाॅर्ड की जांच की जा रही है।